Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में आए दिन लिफ्ट फसने की खबर सामने आती रहती है। लेकिन आए दिन हो रहे लिफ्ट हादसे के बाद भी लिफ्ट को लेकर मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) और अन्य लोग सावधानी नहीं अपना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है सेक्टर-134 में स्थित जेपी विश टाउन (Jaypee Wish Town Society) में। जहां दो महिलाएं लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट में फँसी (Lift Trapped) रही। जब महिलाएं तेजी से चिल्लाने लगी तो गार्ड और वहां मौजूद लोगों ने लिफ्ट का दरवाज़ा तोड़कर उन्हें कैसी भी बाहर निकाला।
ये भी पढ़ेंः एकलव्यम् कला साहित्य संस्कृति संगम” का सफल आयोजन
जानिए पूरी खबर
आपको बता दें कि सेक्टर-134 में स्थित जेपी विश टाउन सोसाइटी (Jaypee Wish Town Society) के टावर 51 की लिफ्ट में अचानका 2 महिलाएं फँस गयीं। लिफ्ट अचानका काम करना बंद कर दिया और दोनों महिलाएं लिफ्ट मे ही फंस गईं। लिफ्ट में फंसने के कारण घबराहट में उन्होंने सहायता के लिए चिखना और चिल्लाना शुरू कर दिया । उनकी आवाज सुनकर बिल्डिंग के गार्ड और आसपास के लोग वहां पहुंचे। इसके साथ ही लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद, स्थानीय लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर दोनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। लिफ्ट में फंस जाने के कारण दोनों महिलाएं इस घटना से काफी डरी हुई थीं, हालांकि राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई शारीरिक चोट नहीं आई।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक का जाम ख़त्म होने की तारीख़ आ गई
मेंटेनेंस टीम पर लगाए ये आरोप
इस घटना के बाद निवासियों ने बिल्डिंग की मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ सप्ताहों से लिफ्ट में खराबी की शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन इसपर कोई ठोस एक्शन नहीं उठाया गया।