ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उस शख्स को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया जिसने डीजीएम के घर से 15 लाख कैश और लाखों की ज्वेलरी उड़ा ली थी। पुलिस के मुताबिक, प्लंबर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी से पहले उसने रैकी की। आरोपी के मुताबिक उसने देखा कि घर के सब लोग बाहर जा रहे तो वह अगले दिन खिड़की के रास्ते घर में घुस गया। इसके बाद नगदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
धौलाना का रहने वाला है आरोपी
आरोपी ने अपना नाम आबिद बताया। वह धौलाना का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वह डीजीएम रविंद्र कुमार के मकान के पास ही दूसरे मकान में काम कर रहा था। तभी उसने देखा कि पूरा परिवार बाहर जा रहा है। इसके बाद उसने चोरी की योजना बनाई।
पुलिस ने आबिद के कब्जे से 25 हजार कैश और ज्वैलरी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 14 अगस्त को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ज्वैलरी बेचने की फिराक में था। दरअसल दादरी थाना क्षेत्र के ज्यू-2 सेक्टर में रहने वाले रविंद्र कुमार एक कंपनी में DGM हैं। वो मूलरुप से हाथरस के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया, “13 अगस्त को परिवार सहित अपने गांव सादाबाद गए थे। 14 अगस्त को रात में करीब 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा वापस लौटा। घर की खिड़की टूटी हुई थी। अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। सोने-चांदी के ज्वेलरी और 1 लाख कैश गायब था। ज्वेलरी की कीमत 15 लाख रुपये के करीब थी।