Lakhimpur Kheri - Chaos in Nepal, why fear in Lakhimpur Kheri?

Lakhimpur Kheri: नेपाल में बवाल, लखीमपुर खीरी में ख़ौफ क्यों ?

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

Lakhimpur Kheri से सुरजीत सिंह चानी की रिपोर्ट

Lakhimpur Kheri: नेपाल में हुए घटनाक्रम का असर अब भारत-नेपाल सीमा पर भी दिखने लगा है। जिसकी वजह से लखीमपुर खीरी प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। खुद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा बॉर्डर पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा बॉर्डर पर मंगलवार देर शाम प्रशासन और पुलिस की हलचल बढ़ गई। नेपाल में हुए घटनाक्रम को देखते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा एसएसबी और स्थानीय पुलिस संग पैदल गश्त पर निकले। उन्होंने बॉर्डर पर तैनात जवानों से हालात की जानकारी ली और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

एसएसबी अधिकारियों ने डीएम-एसपी को बताया कि ऐहतियातन सीमा को सील कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और चप्पे-चप्पे पर गश्त की जा रही है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि जिले के बॉर्डर क्षेत्रों में प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसपी संकल्प शर्मा ने साफ कहा कि सीमा सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध हलचल की जानकारी तुरंत प्रशासन तक पहुँचाने की अपील की गई है।

नेपाल में हालिया घटनाक्रम के बाद खीरी बॉर्डर पर सुरक्षा आम दिनों से कहीं ज्यादा कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि हालात सामान्य होने तक चौकसी इसी तरह जारी रहेगी।