Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव ने बताया किस दिन भेजा जाएगा पैसा
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana) के पैसों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सतना (Satna) जिले के चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गाना भी गाया। साथ ही घोषणा की है कि 10 तारीख से पहले सभी लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए भेज दिए जाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन ये योजना बंद नहीं होगी।
ये भी पढे़ंःMP: CM Mohan Yadav ने लाडली बहनों को दी बड़ी सौगात
पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन बंद नहीं होगी योजना-सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत लोग सरकार बनने के बाद कह रहे थे कि योजना समाप्त हो जाएगी। उनकी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन हमारी यह योजना नहीं बंद होगी। यह भाइयों और बहनों के बीच का रिश्ता है। तुम बोलते रहो…हम देते रहेंगे। जो रोते रहेंगे और वह रोते रहेंगे। उसमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हमारे लिए पैसे का कोई महत्व नहीं है। संबंधों का महत्व है। 1 लाख 29 करोड़ लाड़ली बहनों से हमें असीम प्यार मिला है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राखी का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। हम इस पूरे महीने इस त्योहार को मनाएंगे। क्योंकि हमें प्रदेश की लाखों करोड़ों बहनों से राखी बंधवाना है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM Bhajanlal शर्मा का बड़ा ऐलान..450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
10 तारीख को पहुंच जाएंगे खाते में पैसे
रक्षाबंधन का त्योहार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पूरे महीने भर मनाया जाएगा। 10 तारीख को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 के साथ 250 रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे। जिसमें बहनों को कुल 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। यह पैसा रक्षाबंधन के त्योहार पर 10 दिन पहले ही भेज दिया जाएगा। जिससे सभी बहनें त्योहार अच्छे से मना सकें। इसके अलावा बहनें उज्जवला गैस कनेक्शन की हिताग्राही और लाड़ली बहनों ने उज्जवला योजना के फॉर्म भरें हैं। उनके खाते में 450 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
आपको बता दें कि मोहन यादव सरकार रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को विशेष उपहार देने जा रही है। इस बार लाडली बहनों के खाते में 250 रुपए की राशि एक्ट्रा भेजे जाएंगे। बीजेपी सरकार लाडली बहनों को हर महीने 1250 की आर्थिक सहायता करेगी। यानी इस महीने लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के खाते में सीधे 1500 रुपये की राशि डाली जाएगी।