IPL: 2023 में हुई एशिया कप से वापसी करने वाले टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है और ये खबर इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी है।
ये भी पढ़ेंः सचिन के हरफनमौला प्रदर्शन के आगे नतमस्तक हुए युवराज, पठान के छक्के ने जीता दिल
दरअसल आईपीएल (IPL) की नीलामी से पहले ही चर्चा में रहने वाली मुंबई इंडियंस से केएल राहुल की जुड़ने की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है और ये खबर तब और तेजी से फैल गई जब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। मुंबई इंडियंस ने टीम इंडिया स्कवॉड अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट में स्कवॉड के साथ सिर्फ 3 लोगों की तस्वीर थी। जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल। राहुल की तस्वीर सबसे आगे थी जबकि न ही वे टीम के कप्तान हैं और न हीं उपकप्तान। लेकिन फिर उनको सबसे आगे कर टीम ने उनके प्रति अपना सॉफ्ट कॉर्नर दर्शाया है।
इस पोस्ट के बाद चर्चा काफी तेज हो गई कि क्या हार्दिक पांड्या के तरह केएल राहुल भी लखनऊ की टीम को छोड़कर मुंबई से जुड़ने जा रहे है।दरअसल, टीम को कप्तान रोहित शर्मा का विकल्प तो मिल गया है लेकिन बल्लेबाज रोहित का विकल्प उनके पास अभी भी नहीं है। राहुल रोहित शर्मा की तरह ही सलामी बल्लेबाज हैं और उनका IPL करियर बेहद शानदार रहा है। यही वजह है कि रोहित शर्मा के जगह सलामी बल्लेबाज के रुप में टीम राहुल को अपने पाले में करना चाहती है।
मुंबई इंडियंस से केएल राहुल को जोड़ने में हार्दिक पांड्या बड़े काम आ सकते हैं. हार्दिक और राहुल दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते हैं. IPL 2022 में गुजरात से जुड़ने से पहले हार्दिक लखनऊ जाने वाले थे. उन्हें राहुल की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं थी. इसी तरह केएल राहुल भी मुंबई में हार्दिक की कप्तानी में खेल सकते हैं।
आपको बता दे कि आईपीएल में केएल राहुल का काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने ने अबतक 118 आईपीएल मैच खेले है जिसमे 46.78 की औसत से 4163 रन बनाए है जिसमे कुल 4 शतक और 33 हाफसेंचुरी शामिल है।