दिल्ली पुलिस के 6 शहीद जवानों के परिवारों को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि देगी केजरीवाल सरकार

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: दिल्ली पुलिस के 6 शहीद जवानों के परिवारों को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि (Respect Amount) केजरीवाल सरकार देने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने देश की रक्षा करते हुए या फील्ड में ड्यूटी करते वक्त अपनी जान गंवाने वाले शहीदों के परिवारों को सम्मान राशि देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ड्यूटी पर दौरान अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली के 6 शहीद जवानों (Martyr Soldiers) के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये देगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली में 4 दिन तक बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली (Delhi) के 6 शहीद जवानों के परिवारों को दिल्ली सरकार 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। यह राशि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एएसआई ओम प्रकाश और एएसआई राघेश्याम, भारतीय सेना में तैनात मेजर रघुनाथ और कैप्टन जयंत जोशी, दिल्ली सिविल डिफेंसकर्मी पुनीत गुप्ता और फायर ऑपरेटर प्रवीर कुमार के परिवार को दी जाएगी। इस संबंध में राजस्व विभाग से मिले प्रस्ताव को सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दे दी है।

शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि

राजस्व मंत्री आतिशी (Revenue Minister Atishi) ने बीते मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में दिल्ली सरकार हमेशा शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही है। सरकार में आते ही मुख्यमंत्री ने देश की रक्षा करते हुए या फील्ड में ड्यूटी करते वक्त अपनी जान गंवाने वाले शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देना शुरू किया था।

परिवार को सम्मानजनक जीवन जीने में थोड़ी मदद

दिल्ली के रहने वाले सेना, पुलिस, पैरामिलिट्री, सिविल डिफेंस (Civil Defense) और होम गार्ड के जवानों को इस योजना में शामिल किया गया था। लेकिन सम्मान राशि से शहीदों के परिवारों के हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन इससे उनके परिवार को सम्मानजनक जीवन जीने में थोड़ी मदद जरूर मिलती है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने 6 बहादुर सिपाहियों की शहादत (Martyrdom) को नमन करते हुए उनके परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है। सरकार की यह योजना देश की सेवा कर रहे उन सभी वर्दीधारी सैनिकों को आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज उनके परिवार के साथ है।

दिल्ली सरकार सेना, पुलिस, पैरामिलिट्री, सिविल डिफेंस और होम गार्ड के सभी जवानों की बहादुरी का सम्मान करती है और उनके जज्बे को सलाम करती है, जो ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं।

इन जवानों के परिजनों को मिलेगी सम्मान राशि

एएसआई ओम प्रकाश- चेकिंग के दौरान बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मारी थी।

मेजर रघुनाथ- जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के बीच चल रहे एक तलाशी अभियान के दौरान नाले में गिर गए थे।

सिविल डिफेंसकर्मी पुनीत गुप्ता- गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी।

फायर ऑपरेटर प्रवीण कुमार- एक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के दौरान खुद आग की चपेट में आ गए थे।

एएसआई राधे श्याम- चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी थी।

कैप्टन जयंत जोशी- अभ्यास के दौरान उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।