Hawan Vastu Remedies: सनातन धर्म में सभी मांगलिक कामों से लेकर व्रत, पूजा पाठ, फेस्टिवल इत्यादि में हवन कराने का एक खास तरीके का महत्व होता है। वहीं,मान्यता है कि हवन कराने से हमें एक साथ कई तरह के लाभ मिलते हैं। दरअसल हवन कराने से हमें सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही जो भी मनोकामना होती है वो भी पूरी हो जाती है। लेकिन हवन कराने से पहले ऐसी कुछ खास बातें होती हैं जिन्हें हमें ध्यान में रखने की जरूरत होती है। ऐसे में जानिए कि हवन कराते समय हमें कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
pic: social media
वातावरण की होती है शुद्धि
माना जाता है कि हवन कराने से आस पास का वातावरण बिल्कुल शुद्ध हो जाता है। इसी के साथ घर में पॉजिटिव एनर्जी का आगमन होता है। हवन कराते समय दिशा का भी खास तरीके से ध्यान रखना चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक, हवन के लिए घर की अग्नि कोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा सबसे पवित्र मानी जाती है। इस दिशा की ओर मुख करके बैठने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और घर की परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
अक्षत का जरूर करें इस्तेमाल
हवन करते समय अक्षत का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। हवन करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि हवन में देवी देवताओं को तीन बार तो पितरों को एक बार ही अक्षत चढ़ाया जाता है। साथ ही घी का दीपक देवताओं के बाईं या अपने दाई ओर रखना चाहिए। वहीं, ये मान्यता है कि इन नियमों को फॉलो करने से हवन का शत प्रतिशत फलों की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: Astro Tips: इस ओर महिलाओं को भूलकर भी नहीं लगाना सिंदूर, वरना हो जाएगा अनर्थ
इन लकड़ियों का करें इस्तेमाल
शास्त्रों के मुताबिक, तो हवन में अंगूठे से ज्यादा मोटी या 10 अंगुल से लंबी समिधा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं हवन में हमेशा काले तिल का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा हवन की अग्नि प्रज्वलित करने के लिए लकड़ी का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इस दौरान केवल आम की लकड़ी का ही इस्तेमाल करें, इसके अलावा ढाक या चंदन का इस्तेमाल करें। वहीं पीपल के लकड़ी को भी आप इस्तेमाल में ले सकते हैं।