दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए दिल्ली-नोएडा पुलिस की Traffic Advisory
Kanwar Yatra Traffic Advisory: अगर आप भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपको बता दें कि सावन का महीना चल रहा है। सावन की शुरुआत से साथ ही कांवड़ यात्री वार्षिक यात्रा शुरू कर दी है। कांवड़ यात्रा के कारण आपको सड़कों पर जाम देखने को मिल सकता है। दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में जाम की समस्या से लोगों को बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर दी है। जिसमें दैनिक यात्रियों से ट्रैफिक जाम (Traffic jam) से बचने के लिए कुछ प्रमुख सड़कों और हाईवे से बचने की अपील की गई है। कांवड़ यात्रा सोमवार 22 जुलाई से शुरू हुई है जो 2 अगस्त तक चलेगी। आने वाले कुछ सप्ताहों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी प्रभावी रहेगी। क्योंकि अधिकारियों को इस साल सड़क पर करीब 15-20 लाख श्रद्धालुओं की उम्मीद है।
ये भी पढे़ंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिये अच्छी खबर.. एक्सप्रेसवे के किनारे 18 साल बाद आएगी स्कीम
दिल्ली और नोएडा पुलिस (Noida Police) दोनों ने यात्रियों से देरी और भीड़ से बचकर अपनी यात्रा करने की अपील किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों और दूसरे सड़क उपयोगकर्ताओं के आवागमन को अलग करने और आम जनता और श्रद्धालुओं को असुविधा कम करने के लिए व्यापक व्यवस्था तैयार की है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर होगा केस
आपको बता दें कि पुलिस ने कांवड़ यात्रियों और दैनिक यात्रियों दोनों से भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कही गई है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर मुकदमा चलाने के लिए फोटो और वीडियो का इस्तेमाल किया जाएगा।
ये भी पढे़ःदिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, ट्रकों और बसों जैसे भारी वाहनों का चलना दिल्ली को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जोड़ने वाले NH-24, उत्तरी दिल्ली में GT रोड और वजीराबाद रोड जैसे प्रमुख हाईवे पर पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा। इन क्षेत्रों में सिर्फ सिटी बसों को ही जाने की अनुमति होगी।
शाहदरा से आने वाली बसों को अनुमति रहेगी और बाहरी रिंग रोड से बाहर निकलने के लिए वजीराबाद रोड की ओर मोड़ा जाएगा। वहीं सोनी विहार, पीटीएस वजीराबाद पुस्ता, पुस्ता रोड से आने वाली बसों को वजीराबाद रोड के रास्ते एनएच-24 से बाहरी रिंग रोड की तरफ भेजा जाएगा।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में आगे बताया गया है कि इन दिनों, कांवड़ियों की आवाजाही और सड़क के किनारे ‘कंवरिया शिविर’ बनने से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम/रुकावट की समस्या हो रही है। आम तौर पर नांगलोई-नाजफगढ़ रोड, बाहरी रिंग रोड, रानी झांसी रोड (बारा खान चौक से फायर स्टेशन तक), बुलंदशहर रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकुलपुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी पॉइंट, मथुरा रोड पर भीषण जाम होता है। ऐसे ही धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से राजोकरी बॉर्डर तक NH-08 पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। यूपी पुलिस द्वारा अप्सरा बॉर्डर और महाराजपुर बॉर्डर जाने वाले वाहनों के ट्रैफिक को गाजीपुर की तरफ मोड़ने की वजह से NH-24 पर भी जाम की समस्या होगी।
नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लीजिए
नोएडा पुलिस ने भी यात्रियों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि वे कांवड़ यात्रियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों की जांच करें। पुलिस ने कहा कि श्रद्धालु चिल्ला रेड लाइट से डीएनडी, पाश विहार से कालिंदी कुंज बॉर्डर, मॉडल टाउन सेक्टर 62 से सेक्टर 60, 71 से सिटी सेंटर, सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर, छिजारसी से बहलोलपुर से सेक्टर 71, गाजियाबाद लाल कुआं से दादरी, कोट का पुल, नंगला, फैजलपुर, राजपुर कैला, खेड़ी हाजीपुर, जामगढ़, बिलासपुर, बागपुरा से भयीपुरा शिव मंदिर और कई दूसरे मार्गों से जाएंगे।