Jyoti Shinde,Editor
Kanpur News: दिल दहला देने वाली ख़बर यूपी के कानपुर से आ रही है। जहां सुपर हीरो से प्रेरित होकर स्कूली बच्चे ने स्कूल की रेलिंग पर चढ़कर पहली मंज़िल से छलांग लगा दी। 15 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने पर छात्र के नाक, पैर, हाथ में चोटें आई हैं। पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
क्या है पूरा मामला ?
बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी आनंद बाजपेई के मुताबिक उनका 8 साल का बेटा विराट एच-2 ब्लॉक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में पढ़ता है। उस दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूल से पत्नी दीप्ति के पास फोन आया कि विराट छत से कूद गया है। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। हम वहां पहुंचे तो बेटे का इलाज चल रहा था।
स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छुट्टी से थोड़ी देर पहले विराट ने पानी की बोतल भरने की इजाजत मांगी थी। वह क्लास के बाहर ठंडा पानी भरने गया। तभी उसके तीन दोस्त भी वहां पहुंचे। तीनों दोस्तों में स्पाइडरमैन की तरह कूदने की चर्चा होने लगी। कौन कूद सकता है? इस बात को लेकर शर्त लग गई। इससे बेटा चार फीट की रेलिंग फांदकर 16 फीट नीचे कूद गया।डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का जबड़ा और आगे के चार दांत टूट गए हैं। साथ ही होंठ भी फट गए हैं। घुटने की झिल्ली फट गई है। बॉडी में और भी जगह गंभीर चोंटें हैं।
ऐसे में ख़बरी मीडिया तमाम बच्चों से अपील करता है कि किसी भी फिल्म का कोई स्टंट ना दोहराएं। क्योंकि फिल्मों में किया जाना वाला सीन एक्सपर्ट की देखरेख में फिल्माया जाता है। पैरेंट्स से भी अपील है कि वो बच्चों को इस तरह की घटना को लेकर सचेत जरूर करें।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi