Kangna Ranaut News: लोकसभा चुनाव में मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय खूब चर्चा में बनीं हुई हैं। चर्चा में होने की वजह है थप्पड़ कांड। जिस महिला ने कंगना को थप्पड़ मारा वो CIFS की कांस्टेबल है और उस महिला का पूरा नाम कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) है। कुलविंदर कौर, कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान से काफी नाराज और गुस्से में थी। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन (Farmers Movement) के समय दिल्ली धरने में बैठने वाली महिलाओं को लेकर कहा था कि वो 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठी हैं, साथ ही उन्होंने किसानों को भी खालिस्तानी बताया था। इस मामले में कांस्टेबल कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो उन्हें कंगना को थप्पड़ मारने के लिए 1 लाख रुपये इनाम देना चाह रहा है।
ये भी पढ़ेंः
कंगना रनौत थप्पड़ कांड (Kangana Ranaut slap scandal) के बाद सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। कोई एक्ट्रेस के साथ हुई हरकत से नाराज है तो कोई कुलविंदर का समर्थन कर रहा है। ट्विटर पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग कुलविंदर को लेकर अपना मत दे रहे हैं।
वहीं घटना के समय का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुलविंदर कह रही है कि कंगना ने किसान आंदोलन के समय कहा था कि 100-100 रुपये के लिए महिलाएं धरने पर बैठी हैं, क्या कंगना वहां बैठ पातीं? इसके साथ ही उसने कहा कि जब कंगना ने वो बयान दिया था तब कुलविंदर की मां भी वहां बैठी थीं।
कुलविंदर को देना चाहता है यह शख्स 1 लाख रूपये
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर गगनदीप नाम के एक पत्रकार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पंजाब का एक बिजनेसमैन , कुलविंदर को 1 लाख रुपये देने की बात कर रहा है। कैप्शन में लिखा है कि जीरकपुर (मोहाली) के बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने घोषणा की है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को 1 लाख रुपये देंगे।
वीडियो में शिवराज पंजाबी कह रहे हैं कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएफएस वाली अपनी बहन कुलविंदर कौर को, जिसने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है मैं उस लड़की को पंजाबी और पंजाबियों को बचाने के लिए सलाम करता हूं और इसे एक लाख रुपये इनाम में दूंगा।
कंगना के साथ-साथ एक और थप्पड़ कांड
कंगना का एयरपोर्ट वाला जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है, उसमें एक और थप्पड़ की घटना सामने आई है। उसमें कंगना के साथ हिमाचली टोपी लगाए एक शख्स ने वहां खड़ी एक लड़की को थप्पड़ मारा है। अब इसे लेकर इंटरनेट पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं कि कंगना के थप्पड़ पड़ा तो बवाल हो गया और इस लड़की को क्यों थप्पड़ मारा गया, इसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
केआरके ने ये कहा
कोई मुद्दा हो और कमाल आर खान यानी केआरके का बयान न आए, ऐसा तो हो नहीं सकता। कंगना वाले इस मुद्दे पर भी उन्होंने ट्वीट किया है। थप्पड़ कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने तापसी पन्नू को उनकी फिल्म थप्पड़ का दूसरा पार्ट बनाने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने तापसी को CIFS की महिला जवान का किरदार करने को कहा है।