Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधि की नियुक्ति हो गई है। कैलाश सैनी (Kailash Saini) को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने अपना प्रतिनिधि (Representative) नियुक्त किया है। बता दें कि नवनियुक्त प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने अपना कार्यभार संभाल भी लिया है। उन्होंने आज सेक्टर 14 के कोठी नंबर 119 में मुख्यमंत्री के करनाल कार्यालय में मीडिया से बातचीत की है।
ये भी पढे़ंः Haryana: संविधान बदलने का हो रहा है दुष्प्रचार..CM नायब सैनी का विपक्ष पर हमला
कैलाश सैनी (Kailash Saini) ने इस मौके पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) का उनकी इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे पर विश्वास जताने हुए उन्होंने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने इस बताया कि मैं पिछले काफी दिनों से करनाल के लोगों से जुड़ा हुआ हूं और चुनावों के दौरान मुझे करनाल के हर इलाके में चुनाव प्रचार के लिए जाना हुआ और में करनाल की समस्याओं से पूरी तरीके से परिचित हूं। मेरा यह प्रयास रहेगा कि करनाल के लोगों की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें सीएम के संज्ञान में लाकर उन्हें दूर करवाने का पूरा प्रयास करूं।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM सैनी का अधिकारियों को सख्त फरमान..कहां कार्यकर्ताओं को गुमराह करने पर चुकानी होगी कीमत
कैलाश सैनी ने इस मौके पर कहा कि करनाल की जनता का सौभाग्य है कि उनकी सेवा के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल और संजय बठला सहित तीन कार्यालय जनसेवा के लिए मिले हैं जहां से उनकी समस्याओं का समाधान होगा।