Tulsi Plant

तुलसी के पौधे में बांधे मात्र ये एक चीज, घर में होगी धन की वर्षा

Vastu-homes
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

Vaastu Tips: घर में चैन, सुख और शांति भला कौन नहीं चाहता। घर खुशहाल हो..पैसे की तंगी ना हो इसके लिए लोग हर मुमकिन कोशिश करते हैं। आज हम आपको ऐसी जानकारी देंगे, जिसे अपनाने से आपका घर भी खुशहाल होगा और आर्थिक तंगी भी दूर हो जाएगी। लेकिन इसके लिए घर में एक तुलसी का पौधा होना आवश्यक है। चाहे पौधा छोटा क्यों न हो।

Pic Social Media

यह भी पढ़ें: Maa Vaishno देवी का वो ‘रहस्य’ जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे

हिंदू धर्म में तुलसी को पूजा जाता है और जल अर्पित किया जाता है। तुलसी घर में शुद्धता लेकर आती है, ये भी माना जाता है। न सिर्फ हिंदू धर्म के अनुसार बल्कि तुलसी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद हैं, इसके पत्तियों के रोजाना सेवन से इन्फेक्शन का खतरा कम होता है, वहीं इससे सर्दी – जुकाम भी दूर होती है। माना जाता है कि तुलसी जी का वास लक्ष्मी जी का प्रतीक होता है
ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि जिस घर में मां तुलसी जी रहती हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं। ऐसे में धन की वर्षा होने के साथ ही साथ सुख शांति भी बहाल रहती है।


तुलसी के पौधे में बांधे इस चीज को आएगी खुशहाली
तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है। लाल रंग का कलावा बेहद शुभ होता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी जी खुश होती है और धन के साथ सुख समृद्धि की वर्षा करती हैं।


रोजाना करें मां तुलसी की पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां तुलसी की रोजाना पूजा करने से घर में आर्थिक तंगी दूर होती है और यदि कोई लंबे समय से बीमार है तो मां लक्ष्मी उसके उपर भी कृपा बरसाती हैं।

READ:  khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News