Jam

सिर्फ़ 3 महीने और आधा दिल्ली का जाम ख़त्म..जानिए कैसे?

उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली के लोगों के मिलेगी Jam से मुक्ति, पढ़िए पूरी खबर

Delhi News: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द दिल्ली के लोगों को जाम (Jam) का झाम नहीं सताएगा। इसी साल के आखिरी यानी नवंबर तक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का पहला खंड ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि यह राजधानी दिल्‍ली के अक्षरधाम (Akshardham) से शुरू होगा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) तक जाता है। 32 किलोमीटर लंबे इस खंड का 19 किलोमीटर हिस्‍सा एलिवेटिड है। यह दिल्ली में गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, सोनिया विहार और उत्तर प्रदेश में विजय विहार, कासिम विहार और मंडोला से होकर जा रहा है। एलिवेटिड रोड (Elevated Road) बनने के कारण से गीता कालोनी, खजूरी खास, मंडोला और पंचगांव जैसी घनी आबादी वाले स्थानों से वाहनों को नहीं गुजरना होगा। एक्‍सप्रेसवे के पहले खंड के साथ ही 6 लेन सर्विस रोड भी तैयार की जा रही है। उत्तर प्रदेश, उत्‍तराखंड जाने वाले वाहन ऊपर से निकल जाएंगे। इससे इन क्षेत्रों में यातायात दवाब कम होगा और जाम से मुक्ति भी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..Private schools के बस ड्राइवरों में मचा हड़कंप

Pic Social Media

दिल्ली से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जाने वाले ट्रैफिक के लिए 6 लेन वाले एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, शमशान घाट (Kailash Nagar), सोनिया विहार, विजय विहार और मंडोला में एंट्री पॉइंट बनाए जाएंगे। ऐसे ही खजूरी चौक, सोनिया विहार, विजय विहार और मंडोला में एग्जिट पॉइंट बनेंगे। ठीक इसी प्रकार यूपी से दिल्ली आने वाले ट्रैफिक के लिए मंडोला, विजय विहार और 5वां पुश्ता पर एग्जिट पॉइंट और मंडोला, लोनी, विजय विहार, उस्मानपुर, शमशान घाट (कैलाश नगर), गीता कॉलोनी और अक्षरधाम में एग्जिट पॉइंट तैयार किए जाएंगे। दिल्‍ली में एक्‍सप्रेसवे का इस्‍तेमाल करने वाले वाहन चालकों को टोल भी नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida में जापान की तर्ज पर टाउनशिप..1000 एकड़ का है प्रोजेक्ट

दिल्ली से देहरादून के बीच कम होगी दूरी

आपको बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी 39 किलोमीटर कम हो जाएगी। वर्तमान में यह दूरी 249 किलोमीटर है, जिसे यह कॉरिडोर घटाकर 210 किलोमीटर कर देगा। एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा करने की आधिकारिक समयसीमा इस साल के अंत तक तय की गई है। लेकिन, यूपी वाले हिस्से में कुछ छोटी-मोटी बाधाओं के कारण यह निर्धारित समय में पूरा होता नहीं दिख रहा है। एक्‍सप्रेसवे को पूरा बनने में ज्‍यादा समय लगेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वाइल्‍ड लाइफ कॉरिडोर भी हो रहा है तैयार

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने के बाद दिल्‍ली से देहरादून की दूरी 6 घंटे से घटकर लगभग 2.5 घंटे हो जाएगी। इस रूट से दिल्‍ली-हरिद्वार के सफर में 2 घंटे कम लगेंगे। वहीं दिल्‍ली से ऋषिकेश 3 घंटे में पहुंचना संभव हो सकेगा। आपको बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्‍ड लाइफ कॉरिडोर (Asia Longest Wildlife Corridor) भी बन रहा है। इस कॉरिडोर के बनने से जंगली जानवरों और इंसानों का आमना-सामना नहीं होगा. कॉरिडोर के ऊपर से जहां वाहन दौड़ेंगे, वहीं नीचे से हाथी सहित अन्‍य जंगली जानवर आसानी से गुजर सकेंगे।