3 राज्यों में लगभग दो दशक तक विभिन्न अखबारों में सीनियर पदों पर काम करने के बाद पटना के पत्रकार संजीत मिश्रा अब बिहार पुलिस का मीडिया-पीआर देखेंगे। पत्रकारिता के बाद अब बिहार पुलिस हेडक्वार्टर स्थित सोशल मीडिया सेंटर में मीडिया मॉनिटरिंग और मीडिया रिलेशन का काम करेंगे। हिंदुस्तान, आईनेक्स्ट, प्रभात खबर और दैनिक जागरण में वरीय पदों पर रह चुके संजीत ने कुछ साल तक वर्ल्ड बैंक के एक एजुकेशन प्रोजेक्ट पर भी काम किया है।
चार लोकसभा चुनाव, पांच बार बिहार विधानसभा चुनाव तथा एक बार आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में रिपोर्टिंग कर चुके संजीत को पॉलिटिकल के अलावा फिल्म, समाज, हेल्थ व तकनीक में भी गहरी रुचि रही है। पॉलिटिशियंस के अलावा बॉलीवुड, टीवी व भोजपुरी इंडस्ट्री में भी इनके अच्छे संबंध हैं।
2004-05 में हिंदुस्तान मुजफ्फरपुर से अपना करियर शुरू करने वाले संजीत हैदराबाद के लीडिंग हिन्दी डेली ‘स्वतंत्र वार्ता’ में भी काम कर चुके हैं। इसके बाद ‘दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट’ पटना की लॉन्चिंग टीम के सदस्य रह चुके संजीत मिश्रा ने इस संस्थान में आठ साल तक अपना योगदान दिया। इसके बाद वे ‘प्रभात खबर’ में ‘लाइफ इंचार्ज’ और ‘दैनिक जागरण’ धनबाद में सिटी इंचार्ज की भूमिका निभा चुके हैं।
मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले संजीत नारायण मिश्रा ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से की है। जर्नलिज्म के अलावा इन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट में भी पीजी डिप्लोमा किया है। पत्रकारिता के साथ साथ ये सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहते हैं।
ख़बरी मीडिया की तरफ से संजीत मिश्रा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।