पत्रकारिता के क्षेत्र में रोहित तिवारी दिल्ली में मिला Bharat youth Award
नई दिल्ली: Bharat youth Award के द्वारा अद्वितीय पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य लिए रोहित तिवारी को “ भारत युवा पुस्कार “ से NDMC कन्वेंशन सेंटर दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय प्रताप राव जी द्वारा सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट लेखन और पत्रकारिता क्षमताओं को मान्यता देता है। आपको बता दें कि श्री तिवारी एक जानी मानी और प्रतिष्ठित मीडिया हस्ती और परिचित मीडिया उद्यमी भी हैं जो पिछले 14 वर्षों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में वह एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल समूह के संस्थापक और संपादक भी हैं।
रोहित तिवारी ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपना नाम किया है। उनके अनूठे लेखन शैली और व्यापक ज्ञान ने उन्हें एक प्रमुख जर्नलिस्ट के रूप में उभारा है। रोहित तिवारी ने कई महत्वपूर्ण और विवादास्पद विषयों पर अपनी खोज और रिपोर्टिंग के माध्यम से लोगों के ध्यान को आकर्षित किया है। उनके लेखन की गहराई और समझदारी से उन्होंने बाहरी दुनिया को समझाया और समर्थन प्राप्त किया है।
रोहित तिवारी ने अपने क्षेत्र में निरंतरता और प्रोफेशनलिज्म के साथ काम किया है। उन्होंने समाज की जरूरतों और मुद्दों पर अपनी आलोचनात्मक दृष्टि और सोच से चर्चा की है। रोहित तिवारी के लेखन और पत्रकारिता के अनुभव ने उन्हें जर्नलिज्म के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्ति बना दिया है। उनका योगदान और समर्थन उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लायक बनाता है।
Bharat youth Award मिलने के बाद रोहित तिवारी जी ने इसका श्रेय अपने माता पिता अपने गुरुजनों तथा स्मस्त भारत की जानता को समर्पित किया है l
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री शान्तनु ठाकुर , केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप राव जी सांसद थावर चंद गहलोत राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट , अशोक ठाकुर , भारत युवा पुरस्कार कार्यक्रम संयोजक डॉ संदेश यादव एवं अन्य कई गणमान्य अथिति मौजूद रहे l
ख़बरी मीडिया की तरफ से रोहित तिवारी को सम्मान के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।