Senior journalist parimal kumar starts new inning

NDTV इंडिया के बाद पत्रकार परिमल कुमार का नया सफ़र शुरू

TV
Spread the love

नमस्कार मैं परिमल कुमार एनडीटीवी इंडिया कहने वाले पत्रकार परिमल कुमार ने नई पारी की शुरुआत की है। परिमल कुमार ने Kiddocracy नाम का यूट्यूब चैनल शुरू किया है. परिमल ने अपने ट्वीट में लिखा है एनडीटीवी के बाद अब बच्चों की पत्रकारिता Kiddocracy के साथ.

परिमल ने 18 साल के अपने मीडिया करियर में कई अखबारों और टीवी चैनलों के साथ काम किया है. आखिरी नौकरी एनडीटीवी की छोड़कर अब यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने रिपोर्टर ऑन द ग्राउंड नामक एक किताब भी लिखी है. यह किताब पत्रकारिता के छात्र – छात्राओं और करियर के शुरुआती पड़ाव वाले पत्रकारों को ध्यान में रखकर लिखी गई है.

एनडीटीवी की नौकरी से इस्तीफा देने के दौरान उन्होंने लिखा था, “NDTV के साथ का शुक्रिया. बहुत कुछ सीखा, संस्थान ने बहुत कुछ दिया। नाम…सम्मान सब कुछ. 2007 में संस्थान में आया और यहीं का हो गया. अखबार से टीवी तक में 18 साल की पत्रकारिता के बाद अब कुछ अपना करना है. मन का करना है. संघर्ष है, पर विश्वास है कि कुछ अच्छा होगा.”

ख़बरी मीडिया की तरफ से परिमल कुमार को नई पारी के लिए ढेरा सारी शुभकामनाएं।