नंबर1 चैनल से जुड़े पत्रकार कृष्णा राजवंश

TV
Spread the love

पत्रकार कृष्णा राजवंश ने नया ठिकाना तलाश लिया है। कृष्णा राजवंश देश के नंबर1 चैनल न्यूज़18 पहुंच गए हैं। कृष्णा ने फेसबुक पेज पर अपनी नई पारी का इजहार कुछ इस तरह किया है।

इसके पहले कृष्णा ने न्यूज नेशन में छोटी पारी खेलते हुए 6 महीने में ही विदाई ले ली थी। कृष्णा स्पेशल शो के मंझे हुए प्रोड्यूसर माने जाते हैं।

न्यूज़ नेशन से पहले कृष्णा ज़ी मीडिया ग्रुप के नेशनल न्यूज़ चैनल ZEE हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर प्रोड्यूसर कार्यरत थे । तीन साल की लंबी पारी में उन्होंने कई शो लॉन्च कराए, साथ ही चैनल की रिलॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे। कृष्णा राजवंश को प्रिंट और टेलीविजन इंडस्ट्री में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है ।

यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले कृष्णा राजवंश मीडिया के कई बड़े संस्थानों- Network18, Zee media, India news, ETV, महुआ न्यूज़, दैनिक जागरण में काम कर चुके हैं।

खबरीमीडिया की तरफ से कृष्णा राजवंश को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Read: krishna Rajvansh, khabrimedia, news18, media news