job in aajtak

आज’तक’ में नौकरी का मौका..ऐसे करें Apply

TV जॉब्स
Spread the love

आजतक(AajTak) के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘तक’ (Tak) में पत्रकारों के लिए वेकेंसी निकली है। दरअसल, ‘तक’ टीम को अपने असाइनमेंट डेस्क पर असिस्टेंट प्रोड्यूसर्स और प्रोड्यूसर्स की जरुरत है।

कंपनी ने इसके लिए सोशल मीडिया जानकारी शेयर की है। जिसके मुताबिक असाइनमेंट डेस्क पर असिस्टेंट प्रोड्यूसर एक से तीन साल का अनुभव जबकि प्रोड्यूसर के लिए डेस्क पर काम करने का पांच से सात साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदक को देश व राज्यों की जरूरी खबरों की समझ होनी चाहिए, रिपोर्टर्स और स्ट्रिंगर्स के साथ कोऑर्डिनेट करना आना चाहिए और हिंदी व अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना रिज्यूमे https://forms.gle/eGsAGSEvuGr4nrAr7 पर अपलोड करें।