CM Champai Soren

झारखंड के CM चंपई सोरेन का बड़ा ऐलान..2 महीने में देंगे 50 हजार नौकरी

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेने ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि हूल दिवस के मौके पर राज्यवासियों ने ब्रिटिश सरकार और महाजनी प्रथा के विरुद्ध 1855 में क्रांति छेड़ने वाले वीर बलिदानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य समारोह वीर सिदो-कान्हू की जन्मस्थली साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में आयोजित किया गया। यहां झारखंड के सीएम चंपई सोरेन (CM Champai Soren) और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हो, चांद-भैरव और फूलो-झानो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम चंपई सोरेन सरायकेला के राजनगर क्षेत्र के कुमडीह (Kumdih) और गमदेसाई भी गए और वहां सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए और श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ेंः राजधानी रायपुर का कुनकुरी सदन दूर दराज के मरीजों के लिए बना आशा का केन्द्र

Pic Social Media

इस खास मौके पर सीएम चंपई सोरेन (CM Champai Soren) ने कहा है कि अगले दो महीने में राज्य में बम्पर बहाली होने जा रही है। लगभग 50 हजार शिक्षकों की बहाली इस अवधि में होगी। पुलिस की बहाली भी शुरू होने वाली है। ऐसी ही अगस्त महीने से राज्य की 21 से 50 साल तक की महिलाओं को सरकार 1000 रुपये पेंशन देने की योजना लागू करने जा रही है।

ये भी पढे़ंः छत्तीसगढ़ के CM साय की पहल..एड्रेस पर लाइसेंस ना पहुंचे तो RTO से करें संपर्क

इसके साथ ही अब राज्य के 33 लाख गरीबों को 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र ही 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास उपलब्ध कराएगी। भोगनाडीह में सीएम सोरेने ने कहा कि झारखंड के लोगों ने कभी किसी की अधीनता स्वीकार नहीं की।
यह धरती हमारे पूर्वजों की बलिदान पर बनी है। जिस तरह सिदो-कान्हू, चांद-भैरव ने अंग्रेजों से लोहा लेकर अपनी जमीन की रक्षा की, उसी तरह दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड आंदोलन किया और अलग राज्य का दर्जा दिलाया।

हम वीरों के वंशज-हेमंत सोरेन

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भोगनाडीह में कहा कि हमें झारखंड के वीरों से प्रेरणा लेनी है और उनके बताए रास्तों पर ही चलना चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा कि हम वीरों के वंशज हैं और किसी से डरने, घबराने या झुकनेवाले नहीं हैं। आगे उन्होंने कहा कि खनिज संपदा की बकाया रकम मांगने पर केंद्र की बीजेपी सरकार ने उन्हें गलत केस में फंसाकर पांच माह तक जेल में रखा, पर सच्चाई की जीत हुई तथा वह जमानत पर रिहा हो गए।