Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला होंगे अगले सीएम, जानिए कब लेंगे शपथ
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो गया है, परिणाम भी आ गया है। अब जम्मू कश्मीर में नई सरकार का गठन होना है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को 16 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। उपराज्यपाल ने यह आमंत्रण केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के एक दिन बाद दिया है। उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को लिखे पत्र में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिखा है कि मुझे जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला का 11 अक्टूबर, 2024 का पत्र मिला है, जिसमें बताया गया है कि आपको सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, माकपा सचिव जीएन मलिक, आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता और निर्वाचित निर्दलीय विधायक प्यारे लाल शर्मा, सतीश शर्मा, मोहम्मद अकरम, रामेश्वर सिंह तथा मुजफ्फर इकबाल खान से भी नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) समर्थन देने को लेकर पत्र मिला है।
ये भी पढ़ेंः Broadband Free: 3 महीने तक फ्री ब्रॉडबैंड..300 Mbps स्पीड और 6500 GB डेटा..है ना कमाल का ऑफर
16 अक्टूबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने पत्र में लिखा है कि मुझे आपको जम्मू-कश्मीर सरकार बनाने और उसका नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है। उपराज्यपाल ने लिखा कि जैसा कि तय किया गया है, मैं 16 अक्टूबर, 2024 को सुबह 11:30 बजे एसकेआईसीसी, श्रीनगर में आपको और आपकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में शामिल करने के लिए आपके द्वारा अनुशंसित लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाऊंगा। उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि मैं इस मौके पर आपके अत्यधिक सार्थक कार्यकाल और जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वोत्तम हित में आपके प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं। उपराज्यपाल के दूत ने अब्दुल्ला को पत्र सौंपा और उन्हें शपथग्रहण समारोह की डेट और समय के बारे में सूचित किया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उपराज्यपाल के प्रधान सचिव मनोज सिन्हा जी का स्वागत करके खुशी हुई। उन्होंने उपराज्यपाल कार्यालय से एक पत्र मुझे सौंपा जिसमें मुझे जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम
आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला को पिछले सप्ताह सर्वसम्मति से नेशनल कांफ्रेंस का विधायक दल का नेता चुन लिया गया। पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी दी थी। फारूक ने उस वक्त कहा था कि ‘पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमे उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया।
ये भी पढ़ेंः Aiims के डॉक्टर की पैरेंट्स को चेतावनी..अगले 20 दिनों तक रखें बच्चों का ख़याल
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को मिला बहुमत
नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 42 जबकि उसके गठबंधन साझेदारों कांग्रेस ने 6 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 1 सीट जीती है। इस तरह 95 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है।
जानिए कौन हैं उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) अपने परिवार के तीसरी पीढ़ी के राजनेता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमर अब्दुल्ला ने शुरुआती शिक्षा श्रीनगर के बर्न हॉल स्कूल से की। फिर हिमाचल के सनावर में लॉरेंस स्कूल से अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की।