Punjab News: पंजाब के जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने के बाद जीत पाने के लिए पूरा कोशिश कर रही हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी जालंधर वेस्ट में जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो गई है।
ये भी पढ़ेंः ‘ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है’: CM मान
खबर सामने आ रही है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Mann) जालंधर में शिफ्ट होने के बाद उपचुनाव में जीत को पक्का करने के लिए नई नई रणनीति बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा की। सीएम मान के साथ उनकी पत्नी गुरप्रीत (Gurpreet) और बहन मनप्रीत (Manpreet) भी चुनाव प्रचार में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने भी आप के हक में जालंधर के वेस्ट हलके में चुनाव प्रचार किया। दोनों ने लोगों से मुलाकात कर आप को वोट करने की अपील की।
ये भी पढे़ंः जालंधर के नए आवास में परिवार संग शिफ्ट हुए CM मान
इस बीच सीएम मान ने जालंधर-फगवाड़ा रोड पर स्थित एक होटल में उपचुनाव के प्रचार को लेकर फीडबैक ली। उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने के समय मोहिंदर भगत सिंह के साथ राज कुमार चब्बे वाल, हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा भी मौजूद थे। खबर यह भी सामने आ रही है कि राज्यसभा सदस्य डा. संदीप पाठक ने मंत्रियों व विधायकों को वार्ड वितरित कर प्रभारियों के तौर पर लगा दिया है। इसी के साथ 181 बूथों को लिए मैनेजमेंट कमेटी की गठन किया जा चुका है।