Jal Jeevan Mission के तहत राजस्थान में 11 महीने में हुए 10 लाख से ज्यादा कनेक्शन, जानिए CM भजनलाल ने क्या कहा
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान (Rajasthan) के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। नई-नई योजनों को लाकर सीएम (CM) प्रदेश की बेहतरी के लिए लगे हुए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) समय समय पर विकास कार्यों का जायजा भी लेते रहते हैं। इसी क्रम में सीएम ऑफिस में PHED की समीक्षा ली। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। इसके लिए राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ काम कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: महिला सशक्तिकरण है हमारी पहली प्राथमिकताः CM भजनलाल
सीएम ने कहा कि इसके लिए पैसे की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने आगे कहा कि विभागीय अधिकारी योजनाओं को चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाते हुए केन्द्र, राज्य सरकार से प्राप्त बजट का समय पर उपयोग करें। इस दौरान सीएम शर्मा ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 योजना के तहत चल रहे कार्यों और बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर इन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी भास्कर ए. सावंत ने मुख्यमंत्री शर्मा को प्रजेंटेशन के जरिए विभागीय योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी दी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल के मात्र 11 महीनों में ही जल जीवन मिशन के तहत 10.32 लाख कनेक्शन हो चुके हैं। उन्होंने इस योजना के कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्ता का खास ख्याल रखने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत गांवों में लगने वाले नलकूपों और जल सप्लाई प्रणाली के संचालन के लिए जरूरी विद्युत की व्यवस्था सोलर प्लांट लगाकर की जाए। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में हुए कनेक्शनों के रख-रखाव के लिए स्थानीय ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने किया ऐलान, राजस्थान में टैक्स फ्री हुई ये फिल्म
अमृत 2.0 के तहत लक्ष्यों को जल्द किया जाए पूरा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत चल रहे कामों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें जल्दी पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर जल प्रबंधन को और प्रभावी बनाएं। इसके साथ ही, स्थानीय नागरिकों और जन प्रतिनिधियों की जल प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। मल्टी स्टोरी इमारतों में जल कनेक्शन के लिए विस्तृत गाइडलाइन तैयार कर उचित कार्रवाई हो।
खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती
विभाग में खाली पदों की स्थिति की भी समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार देना हमारी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। इसलिए विभाग में राजपत्रित, अराजपत्रित, तकनीकी एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के रिक्त पड़े 12 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए। उन्होंने 3500 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
अवैध कनेक्शनों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अवैध कनेक्शनों को चिन्हित कर उन्हें काटा जाए और संबंधित व्यक्ति पर जुर्माने लगाया जाए। ऐसे अवैध कनेक्शनों के कारण वैध कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है और पानी की भी खूब बर्बादी भी होती है। उन्होंने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को सहेजना वर्तमान में जरूरत है।