ITV Network: बड़ी ख़बर आईटीवी नेटवर्क(इंडिया न्यूज़) से आ रही है। जहां से सीनियर मीडिया प्रोफेशनल अभय ओझा ने चैनल को अलविदा कह दिया है। अभय ओझा इसी साल फरवरी में नेटवर्क से जुड़कर बतौर चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (टीवी, प्रिंट, डिजिटल और स्पोर्ट्स लीग बिजनेस) जिम्मेदारी संभाली थी।
ये भी पढ़ें: Marya Shakil: इंडिया टुडे की नई मैनेजिंग एडिटर से मिलिए, VP कलीपुरी ने कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई

ओझा के इस्तीफे के कारण और उनके अगले कदम को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। iTV नेटवर्क से पहले वे जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (ZMCL) में सीईओ के पद पर कार्यरत थे।
करीब ढाई दशक के अनुभव के साथ अभय ओझा मीडिया, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स सेक्टर में विभिन्न भूमिकाएँ निभा चुके हैं। उन्हें व्यवसाय प्रबंधन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, निवेश, नए बिजनेस अधिग्रहण और स्टार्टअप्स में विशेषज्ञता हासिल है।
ओझा स्टार इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, टर्नर और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों से भी जुड़े रहे हैं। वे देवी अहिल्याबाई कॉलेज, इंदौर से साइंस ग्रेजुएट हैं और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से एमबीए (मार्केटिंग) कर चुके हैं।

