कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा या फिर दिल्ली में रहते हैं लेकिन एयरपोर्ट(Airport) जाने के लिए कैब या टैक्सी बुक करते हैं। और जाहिर है इसमें आपके हजारों रुपए लग जाते हैं। और जाम की वजह से समय बर्बाद हुआ वो अलग से।
ये भी पढ़ें: Yogi: 25 जून को नोएडा आ रहे हैं CM..बिल्डरों की बढ़ गई टेंशन!
ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से IGI एयरपोर्ट तक के लिए हाई स्पीड मेट्रो चलाने का फैसला किया है. इस रूट पर अब मेट्रो 110 की स्पीड से रफ्तार से दौड़ेगी जो सिर्फ 16 मिनट में यात्रियों को नई दिल्ली से एयरपोर्ट तक पहुँचाएगी।
ये भी पढ़ें: Traffic Update: गर्मियों में उत्तराखंड जाने वाले जरूर दें ध्यान
DMRC हर दिन नए नए प्रयोग कर रहा है जिससे लोगों को बेहतरीन सुविधा प्रदान हो सके है और उसी क्रम में अब नई दिल्ली से आईजीआई एयरपोर्ट होते हुए द्वारका सेक्टर-21 को जोड़ने वाली 23 किमी लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर110 किमी प्रति घंटे कर दिया गया है.जो भारत मे अब तक कि सबसे तेज मेट्रो स्पीड होगी.
आपको बता दे मेट्रो की स्पीड इससे पहले मार्च 2023 में भी 90 से बढ़ाकर 100 किमी/ प्रति घण्टे की गई थी और अब सिर्फ 3 महीने बाद ही 100 से बढ़ाकर 110 किमी/ प्रति घण्टे करना अपने आप में एक ऐतिहासिक है।