Mother Dairy-Amul को मिलेगी कड़ी टक्कर, बाजार में आ गया है ये…
Nandini Brand: भारत में दूध की मांग और सप्लाई दोनों बहुत ज्यादा है। लेकिन पिछले काफी समय से देश में अमूल, मदर डेयरी का एकछत्र राज देखने को मिला है। अमूल (Amul) और मदर डेरी (Mother Dairy) को टक्कर देने के लिए बाजार में एक नया ब्राण्ड आ गया है। आपको बता दें कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के नंदिनी ब्रांड (Nandini Brand) ने 21 नंबर से दिल्ली के बाजारों में दूध (Milk), दही और घी की बिक्री से अपनी हाजिरी दर्ज कराई है। कंपनी के इस कदम से दिल्ली में पहले से ही अपनी धाक जमाए बैठे अमूल और मदर डेयरी (Mother Dairy) ब्रांड्स को कड़ी चुनौती मिलेगी, ऐसा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Bihar के Vaibhav Suryavanshi..सिर्फ 13 साल की उम्र में करोड़पति बने
80 लाख से 90 लाख लीटर दूध की है डिमांड
एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली- NCR (Delhi- NCR) में हरदिन अमूल और मदर डेयरी (Mother Dairy) की करीब 80 लाख से 90 लाख लीटर ताजा दूध की डिमांड है। वित्त वर्ष 2024 में अमूल ने 88,000 करोड रुपए और मदर डेयरी ने 15,000 करोड रुपए का टर्नओवर किया था। इन दोनों ही ब्रांड की बाजार में 70% से ज्यादा की हिस्सेदारी है। नंदिनी द्वारा कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, हैदराबाद, चेन्नई और केरल (Kerala) जैसे राज्यों में अपनी धाक जमाने के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी अपने उत्पादों के लिए जगह बनाने की शुरुआत हो गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ब्रांड ने रखी कीमतें कम
सबसे खास बात यह है कि ग्राहकों को अपनी और खींचने के लिए नंदिनी ब्रांड द्वारा अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतें मदर डेयरी की तुलना में कम रखी गई है। शुरुआत में दिल्ली में हर दिन एक लाख लीटर दूध की बिक्री का लक्ष्य तय किया है कंपनी ने, जिसे बाद में बढ़ाकर 10 लाख लीटर कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida में बनेगा एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क
जानिए कहां होगी दूध की प्रोसेसिंग
मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बैंड द्वारा दिल्ली और हरियाणा में हर रोज सप्लाई के लिए मांड्या मिल्क यूनिट से 1 लाख लीटर दूध भेजने की योजना है। 2500 किलोमीटर की यह दूरी पूरी करने में करीब 33 किलो लीटर क्षमता वाले पांच टैंकरों की आवश्यकता होगी। राजस्थान में दूध की प्रोसेसिंग करके रिटेल पैक्स में दिल्ली- एनसीआर के बाजारों में सप्लाई किया जाएगा। ब्रांड द्वारा अपने उत्पादों की लोकप्रियता के लिए अनुभव केंद्र और ब्रांड आउटलेट्स खोलने की भी तैयारी की गई है।
आपको बता दें कि भारत के साथ ही साथ मलेशिया, वियतनाम, सिंगापुर, यूएई और अमेरिका जैसे देशों में भी नंदिनी ब्रांड अपनी पहचान बन चुका है। हाल ही में संपन्न हुए T20 वर्ल्ड कप के दौरान कंपनी द्वारा एनर्जी ड्रिंक भी लॉन्च किया गया था।