Delhi News: डीआईएएल ने इंटर-स्टेट बसों के लिए एयरपोर्ट (Airport) आईएसबीटी विकसित करने और इसे संचालित करने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग से अनुमति मांगी है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) बनेगा। आईएसबीटी में फूड कोर्ट, ईवी चार्जिंग स्टेशन आदि की भी सुविधा होगी। यहां से हर राज्य के लिए बसें मिलेंगी। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली जल बोर्ड को केजरीवाल सरकार का तोहफा..पढ़िए ख़बर
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने आईजीआई हवाई अड्डे पर एक इंटरमॉडल ट्रांसपोर्ट (Intermodal Transport) हब की योजना बनाई है। इसके अनुसार दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जल्द ही एक इंटर स्टेट बस टर्मिनल मिलेगा। आईएसबीटी बनने से आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाली बसों के लिए एक डेडिकेटेड स्टैंड या पार्किंग एरिया मिलेगा। डीआईएएल ने इस बस टर्मिनल पर फूड कोर्ट, ईवी चार्जिंग स्टेशन के साथ जगह को व्यावसायिक रूप से विकसित करने की योजना भी बनाई है।
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को भेजे गए एक पत्र में बताया गया है कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने आईजीआई हवाई अड्डे पर एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन के पास 1 इंटरमॉडल ट्रांसपोर्ट हब की योजना बनाई है। जिसमें लंबी दूरी की अंतरराज्यीय सेवा के लिए प्राथमिक सुविधा के रूप में 1 एयरपोर्ट आईएसबीटी भी शामिल होगा। इस आईएसबीटी और फेज 4 लाइन पर डीएमआरसी द्वारा बनाए जा रहे मेट्रो स्टेशन से दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधा होगी।
राजधानी से लगे राज्यों के यात्रियों को होगा फायदा
इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट हब की खूबियों को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित एयरपोर्ट आईएसबीटी को यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जाएगा। इसे इंटर-स्टेज लक्जरी बसों के संचालन के लिए 1 मॉडर्न फैसिलिटी के रूप में डेवलप करने की योजना बनाई जा रही है। दिल्ली सरकार का विभाग दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रस्ताव की जांच कर रहा है। और अभी इसे मंजूरी नहीं दी गई है।
एयरपोर्ट आईएसबीटी और अन्य यात्री सुविधाएं परिवहन विभाग के परामर्श से सीधे या नामांकित व्यक्ति के माध्यम से डीआईएएल द्वारा विकसित की जाएंगी। सुविधाओं के विकास के लिए पूंजीगत लागत डीआईएएल द्वारा वहन की जाएगी। डीआईएएल ने इंटर स्टेट बसों के लिए एयरपोर्ट आईएसबीटी विकसित करने और इसे संचालित करने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग से अनुमति मांगी है।
दूसरे राज्यों के यात्रियों को भी मिलेगा फायदा
आईएसबीटी के बनने से एयरपोर्ट पर आने व जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर उतरने के बाद यात्री पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड टैक्सी या कैब लेकर जाते हैं। इसके लिए उन्हें हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
आईएसबीटी बनने के बाद इन राज्यों के लिए प्रतिदिन कई प्राइवेट लग्जरी व सरकारी बसें चलेंगी जो उन्हें सीधे एयरपोर्ट पर लेकर जाएंगी। अभी यात्रियों को लेने के लिए बसें एयरपोर्ट आती है। लेकिन फिलहाल यह पूरा सिस्टम काफी अव्यवस्थित है। एयरपोर्ट के आसपास इन बसों (Buses) के लिए पार्किंग स्पेस का अभाव है। वहीं एयरपोर्ट की पार्किंग में भारी भरकम फीस देकर बसें खड़ी करनी पड़ती है।