गैलेक्सी ब्लू सफायर प्लाजा, प्लॉट नंबर- C 03, सेक्टर 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट ..ये है नोएडा एक्सटेंशन के आधार सेंटर का पूरा पता। जहां आसानी से आप अपने आधार कार्ड से जुड़े अपडेट करवा सकते हैं। वो भी बिना ज्यादा वक्त गंवाए।
रविवार को खुला रहता है ?
बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक्सटेंशन का आधार सेंटर रविवार को भी खुला रहता है। हां यह सच है। एक बात जरूर ध्यान में रखिए कि दोपहर में 1 बजे लंच होता है और उस समय आप पहुंचे तो कुछ टाइम लग सकता है। यह खबर नोएडा, एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए काम की है। आधार से संबंधित कोई भी काम है और वर्किंग डे पर टाइम नहीं मिल रहा तो संडे का प्लान बना लीजिए।
कैसे पहुंचें ?
जब आप चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति चौक की तरफ जाते हैं तो क्रॉसिंग्स रिपब्लिक मार्ग के लिए रास्ता मिलेगा। इस चौराहे को इटेड़ा गोल चक्कर कहते हैं। बाईं तरफ इसी रास्ते पर आपको कुछ कदम जाना है और आप पहुंच गए। बाईं तरफ बिल्डिंग के नीचे, जी हां अंडरग्राउंड सीढ़ियों से उतरकर जाना होगा। आपको ऑफिस दिखाई दे जाएगा।
कितनी फीस है ?
मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए 50 रुपये चार्ज लगता है। अगर आप केवाईसी अपडेट करा रहे हैं तो भी आपको 50 रुपये देने होंगे। ई-आधार डाउनलोड और ए4 शीट पर कलर प्रिंट लेने का चार्ज 30 रुपये है।
10 मिनट में घंटों का काम
एक्सटेंशन के आधार सेंटर में जब आप जाएंगे तो काउंटर काफी व्यवस्थित दिखेंगे। एक बार में 50 लोग भी आ जाएं तो काउंटर पर भीड़ नहीं लगेगी। जी हां, पूछताछ के बाद आप अपना फॉर्म भरिए। वेरिफायर काउंटर बने हैं। आपका नंबर आएगा, फीस जमा करनी होगी। आगे बढ़ते जाइए। कुछ देर में सत्यापन के लिए आपका नंबर आएगा। 10 मिनट में आपको पता चलेगा कि आपका काम हो गया। हां, समय बचाने के लिए अपने घर के एड्रेस का प्रूफ जैसे आईजीएल कनेक्शन की फोटोकॉपी आदि लेकर जाइए। इससे आसानी होगी।
10 साल पुराना है कार्ड तो क्या करें ?
जी हां, अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है तो आपको ध्यान देने की जरूरत है। एक्सटेंशन के आधार सेंटर जाने पर आपको जानकारी मिलेगी कि आप पहचान प्रमाण पत्र और पते का प्रूफ वाले दस्तावेजों को अपलोड कर फिर से सत्यापित करें। इसका शुल्क 50 रुपये है।
Read: Noida Extension-Aadhar Seva Kendra, Greater Noida west-khabrimedia-Latest news