नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इससे अच्छा मौका शायद ही कुछ होगा, क्योंकि अब IRCTC एक तरफ जहां भारत गौरव ट्रेन से देश के अलग अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन और धार्मिक स्थल घूमने का टूर पैकज रेडी करता है। वहीं, दूसरी ओर देश के सभी चर्चित पर्यटन स्थल की यात्रा के लिए हवाई टूर पैकेज को लॉन्च कर रहा है।
अब इस कड़ी में आईआरसीटीसी आने वाले महीने यानी कि अक्टूबर में गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज डेट 06 अक्टूबर 2023 से 09 अक्टूबर 2023 तक, 03 रातों और 04 दिनों के लिए लॉन्च कर रहा है।
Pic: Social Media
कितना होगा किराया
इस बेहतरीन से टूर में 3 व्यक्तियों को एक साथ रुकने पर पैकेज का कॉस्ट 30,800 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। वहीं, 2 व्यक्ति का एक साथ रुकने पर 31200 रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं, अकेले रुकने पर पैकेज का कॉस्ट 37,700 रुपए है।
क्या क्या हैं टूर की डिटेल
इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। रुकने के लिए 3 स्टार रूम की व्यवस्था की गई है। वहीं, गोवा में स्थनीय भ्रमण ऐसी वाहनों के द्वारा कराया जाएगा। इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम का संग्रहालय, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सांयकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच और स्नो पार्क घुमाया जाएगा।
कैसे करें बुकिंग
आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इस यात्रा की बुकिंग आप गोमती नगर, पर्यटन भवन, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी की वेबसाइट -www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। ज्यादा जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कानपुर-8287930927/8287930930.
लखनऊ- 8287930911/8287930902