IPL 2025

IPL 2025: KKR vs हैदराबाद के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, सुनील और अभिषेक शर्मा पर होगी सबकी निगाहें

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: KKR vs SRH आज होगा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में होने वाले आज के मुकाबले में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमें इस सीजन अब तक 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं, और दोनों को 1-1 मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में ये मैच केकेआर (KKR) और एसआरएच (SRH) दोनों अपने दूसरे जीत की तलाश में हैं।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: बटलर और साई सुदर्शन ने किया कमाल, गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया मुकाबला

Pic Social Media

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला उनके घर पर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दूसरा मुकाबला होगा, जिसमें इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ यहां पर मैच खेला था और उसमें उन्हें 7 विकेट से हार मिली थी। दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हार मिली थी, ऐसे में वह जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। आइए जानते हैं कि मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।

पहले जानिए कैसे रहेगी आज पिच

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर इस सीजन अब तक एक मुकाबला खेला गया है। जिसमें 170 से अधिक का स्कोर बना है तो वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने आसानी से इसे हासिल भी कर लिया। इससे साफ पता चलता है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है। वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का ही फैसला करना चाहेगी जिससे अगर दूसरी पारी में ओस गिरती है तो भी उसका फायदा उनके बल्लेबाजों को मिल सके।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सुनील नारायण और अभिषेक शर्मा दिखाएं अपना कमाल

आईपीएल 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है। दोनों ही टीमों से उनके एक-एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी को लेकर बात की जाए तो उसमें केकेआर के लिए सुनील नारायण का प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अब तक तीन में से 2 मैच नारायण ने खेले लेकिन वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में वह कुछ खास इस मैच में कर सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी की नजरें इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, जो अब तक तीन मैचों में एक भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए हैं।

कौन जीत सकता है आज का मुकाबला

बात किया जाए कि इस मुकाबले में किसको जीत मिलेगी तो दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टॉस काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी रह सकता है, जिसमें उसके जीतने के चांस ज्यादा होंगे। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: पंजाब के शेरों ने लखनऊ के नवाबों को 8 विकेट से हराया, 22 गेंद रहते ही जीता मुकाबला

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगक्रष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।