IPL 2025

IPL 2025: निकोलस पूरन ने उड़ाए गुजरात के गेंदबाज़ों के होश, लखनऊ की हुई धमाकेदार जीत

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: शुभमन-सुदर्शन की फिफ्टी पर भारी पड़ा पूरन का तूफान, LSG की बड़ी जीत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में मेजबान टीम और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने एडेन मार्करम और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की शानदार पारी के बल पर गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया है। गुजरात की तरफ से लखनऊ को ठीक-ठाक 181 रनों का टारगेट दिया गया था लेकिन एडेन मार्करम (58) और कप्तान ऋषभ पंत ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की, लेकिन पंत के आउट होने के बाद लेफ्टी निकोलस पूरन (61 रन, 34 गेंद 1 चौका, 7 छक्के) ने ऐसा करारा प्रहार किया कि फिर मैच में औपचारिकता के अलावा कुछ बचा ही नहीं। इस पर आयुष बडोनी (नाबाद 28 रन, 20 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) ने 19.3 ओवरों में 6 विकेट बाकी रहते मुहर लगा दी।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: चेन्नई को मिली लगातार 5वीं हार, केकेआर ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

Pic Social Media

लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, साई सुदर्शन (56 रन, 37 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 60 रन, 38 गेंद, 6 चौके, 1 छक्के की बेहतरीन पारी को देखते हुए इस स्कोर को कहीं बड़ा बनना चाहिए था, लेकिन इन दोनों के बाद के बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके। नियमित अंतराल पर विकेट खोने के कारण गुजरात 20 ओवरों में 6 विकेट पर 180 ही रन बना सका। लखनऊ के लिए शार्दूल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2, तो दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया. मैच में खेली दोनों टीमों की प्लेइनंग XI इस प्रकार रहीं।

लखनऊ की टीम जब टीम 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की जगह ऋषभ पंत ओपन करने आए। उन्होंने तेज शुरुआत जरूर दिलाई, लेकिन वे मात्र 21 रन ही बना सके। हालांकि, पहले विकेट के लिए साझेदारी 65 रनों की हुई थी। इसके बाद आए निकोलस पूरन ने तूफानी खेल दिखाकर लखनऊ के लिए मैच बनाया। एडेन मारक्रम ने 31 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। बाद में निकोलस पूरन 34 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: केएल राहुल की तूफानी पारी से दिल्ली को मिली चौथी जीत, RCB को 6 विकेट से हराया

निकोलस पूरन ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए। ऐसा लग रहा था कि गुजरात के स्पिनर और पेसर्स के पास कोई तोड़ उनका नहीं था। गुजरात टाइटन्स की ओर से दो विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिले और एक-एक विकेट राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर को मिला। गुजरात की टीम को इस मैच में हार मिलने का कारण ये भी रहा कि उन्होंने बहुत खराब फील्डिंग की। कई मौके उन्होंने गंवाए।