IPL 2025

IPL 2025: इडेन गार्डन्स में आज होगा KKR का पंजाब से मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: पंजाब vs KKR के बीच होगी आज कड़ी टक्कर, बल्लेबाज दिखाएं रंग या गेंदबाज करेंगे राज?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज 44वां मुक़ाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) में खेला जाएगा। इस मैच में केकेआर की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जीत पटरी पर वापस आना चाहेगी।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः IPL 2025: चेन्नई को चेपॉक में हैदराबाद ने रौंदा, जानिए किस गेंदबाज के आगे ढ़ेर हुई CSK?

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में केकेआर (KKR) तालिका में सातवें स्थान पर है। वे 8 मैचों में से 3 मुकाबलों में जीत मिली है और बाहर होने के कगार पर हैं। एक और हार उनके शीर्ष-चार की आकांक्षाओं के दरवाजे इस सीजन के लिए बंद कर सकती है। वहीं बात करें पंजाब की टीम ने पिछले मुकाबले में इतिहास रचते हुए आईपीएल का सबसे कम स्कोर डिफेंड किया था। पंजाब के गेंदबाजों ने कोलकाता (KKR) के बल्लेबाजों को मात्र 95 रनों पर समेट कर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

कोलकाता और पंजाब का अब तक का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए यह सीजन बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है। अब तक कोलकाता की टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमे से 3 में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए यह सीजन बहुत ही शानदार रहा है। पंजाब ने अब तक 8 मुकाबलों में से 5 में जीत अपने नाम की है और 3 मैचों में उन्हें हार मिली है। पंजाब के खिलाफ यह मुकाबला उनके लिए बहुत खास है। अगर टीम कोलकाता से जीत जाती है तो टॉप-4 में पहुंचा सकती है।

कैसी होगी पिच

कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही ज्यादा अनुकूल मानी जाती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास जीतने के ज्यादा मौके होते हैं। क्योंकि दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार साबित हो सकती है। वहीं मौसम की बात की जाए तो, मौसम साफ रहने वाला है, बारिश की संभावना नहीं है। मैच के दौरान तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: RCB के सामने राजस्थान ने घुटने टेके, किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज़्यादा रन?

किसको मिल सकती है जीत

पंजाब किंग्स का अब तक का स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स से बेहतर है। दोनों ही टीमों के गेंदबाज शानदार है। लेकिन कोलकाता के घर में यह मुकाबला हो रहा है और टीम इसका लाभ उठाने की भरपूर कोशिश करेगी। हालांकि पंजाब के बल्लेबाज कोलकाता से ज्यादा मजबूत नजर आते हैं, इसलिए उम्मीद लगाई जा सकती है कि यह मुकाबला पंजाब किंग्स के नाम हो सकता हैं।

दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़े

केकेआर (KKR) और पंजाब (PBKS) के बीच अब तक कुल आईपीएल में 34 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें कोलकाता का 21-13 का रिकॉर्ड रहा है। ईडन गार्डन्स में केकेआर का दबदबा और भी स्पष्ट है, उसने 13 में से 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब को सिर्फ़ 4 जीत मिली है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रामनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर: अंकृष रघुवंशी

पंजाब किंग्स
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉइनिस, मार्को जेनसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बरार