IPL 2025

IPL 2025: अभिषेक शर्मा के तूफानी पारी से हैदराबात को मिली जीत, 19 ओवर में ही चेज किया 246 रन

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: IPL का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज, SRH ने अभिषेक के तूफान में उड़ाई पंजाब की टीम

IPL 2025: शनिवार को आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोला। पंजाब और हैदराबाद के बीच हुआ यह मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के शतक की बदौलत 9 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर मैच जीता। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: निकोलस पूरन ने उड़ाए गुजरात के गेंदबाज़ों के होश, लखनऊ की हुई धमाकेदार जीत

Pic Social Media

पंजाब के 246 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत दमदार हुई। बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और हेड के बीच पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई। ट्रैविस हेड 37 गेंद में 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 55 गेंद में 141 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। हेनरिक क्लासेन 14 गेंद में 21 और ईशान किशन 6 गेंद में 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 चटकाए।

अय्यर ने खेली 82 रनों की पारी

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए, जोकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) का दूसरा हाईएस्ट स्कोर है। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्रियांश 13 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। वहीं प्रभसिमरन सिंह 23 गेंद में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नेहल वढेरा ने 22 गेंद में 27 और शंशाक सिंह दो रन बनाकर आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर 36 गेंद में 82 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टायनिस ने मोहम्मद शमी के ओवर में लगातार गेंदों पर 4 छक्के जड़े। आखिरी ओवर में पंजाब ने 27 रन बटोरे। मार्कस स्टायनिस ने 11 गेंद में 34 रन और मार्को 5 गेंद बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 और ईशान मलगा ने दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: चेन्नई को मिली लगातार 5वीं हार, केकेआर ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

हैदराबाद के लिए अच्छी बात है कि इस मुकाबले से पहले तक खराब फॉर्म से जूझ रहे हेड ने भी शानदार वापसी कर ली। उन्होंने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 66 रन बनाकर आउट हुए।