IPL 2024: इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के दूसरे दिन 2 बड़े मुकाबले खेले जाने है। पहला मुकाबला 4 बजे से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेः Ruturaj Gaikwad: CSK के नए युवराज, ऋतुराज की कमाई हैरान कर देगी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मैच चंडीगढ़ के महाराजा यदाविंद्र सिंह स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh Stadium) में खेला जाएगा। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे, जिनमें से पंजाब और दिल्ली ने एक-एक बार जीत दर्ज की थी। मगर इस बार परिस्थितियां काफी अलग होंगी। ऋषभ पंत वापस आ चुके हैं और उनके सामने शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स की चुनौती होगी।
दिल्ली टीम (Delhi Team) के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि 2022 में सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद 15 महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले ऋषभ पंत की अब वापसी हो गई है। और वो इस सीजन दिल्ली की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। हालांकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं।
मैच से पहले पंत ने वापसी को लेकर कहा कि घबराहट, उत्साह सभी कुछ है। साथ में खुशी भी है कि वह पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने में सफल होने जा रहे हैं। पंत कहते हैं कि वह शनिवार को होने वाला मुकाबला खेलने को पूरी तरह तैयार हैं।
शनिवार को जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेगी तो पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन को भुलाना चाहेंगी। बीते सत्र में दिल्ली डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी में नौवें स्थान पर और पंजाब आठवें स्थान पर रहा था।
ये पहला मौका होगा जब महाराजा यादवेंद्र क्रिकेट स्टेडियम में कोई IPL मैच खेला जा रहा होगा। इस मैदान पर खेले गए मुकाबलों को देखा जाए तो इसे लो-स्कोरिंग पिच कहना गलत नहीं होगा। चूंकि ये मैच दिन में होगा और गर्मी के कारण ये उम्मीद से ज्यादा लो-स्कोरिंग रह सकता है। टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का अब तक 32 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें 16 बार पंजाब और 16 बार दिल्ली ने जीत हासिल की है।
पिछले आईपीएल सीजन (IPL Season) जब दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 2 मुकाबले खेले थे, तो उसमें पंजाब किंग्स की टीम को जीत हासिल हुई थी, जिसमें एक मैच में वह 6 रनों से जबकि दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रहे थे। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से तीन बार पंजाब जबकि सिर्फ 2 बार दिल्ली की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहार, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश यादव, आंद्रे नॉर्खिया।