Greater Noida West के लोगों को जाम से राहत दिलाने की पहल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से छुटकारा दिलाने के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव से नेफोवा फॉउंडेशन (Nefova Foundation) ने मुलाकात की। नेफोवा फॉउंडेशन (Nefova Foundation) ने डीसीपी को समस्याओं समेत उपायों का ज्ञापन सौंपा है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: एक्ज़ोटिका ड्रीम विले से हैरान करने वाली ख़बर

ग्रेटर नोए़डा वेस्ट में आए दिन कई जगह जाम लग जाता है। कभी मुख्य 60मीटर, कभी 130मीटर सड़क और कभी अंदरूनी सडकों पर भयंकर जाम लग जाता है। हर दिन पीक ऑवर में ग्रेनो वेस्ट के कई सडकों पर और गोलचक्करों पर जाम लग जाता है। कई जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होती है और कई जगह नहीं। इसके साथ ही पूरे गौतमबुद्ध नगर की तरह ग्रेनो वेस्ट में भी रॉंग साइड ड्राइविंग (Wrong Side Driving) बहुत बड़ी समस्या है। गोलचक्करों पर जाम की स्थिति से छुटकारा पाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) स्थायी और अस्थायी पुलिसकर्मियों की तैनाती तो करती है लेकिन रॉंग साइड ड्राइविंग पर लगाम लगाना के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की कोई तैयारी नहीं है, नोएडा ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह इस पर फेल है।

ये भी पढ़ेंः यमुना प्राधिकरण में प्लॉट ख़रीदने वालों के लिए अच्छी और ज़रूरी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन ट्रैफिक जाम और ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं के समाधान करवाने हेतु सामाजिक संगठन नेफ़ोवा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष और अन्य सदस्य डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव से मुलाकात कर समस्यायों से अवगत कराया और समस्याओं के व्यावहारिक उपायों के बारे में भी बताया। नेफोवा फॉउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने डीसीपी ट्रैफिक को बताया की मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या सबसे ज्यादा सुबह एवं शाम ऑफिस जाने और आने के समय तथा वीकेंड में होती है। साथ ही सेक्टरों के अंदरूनी सडकों पर सुबह और दोपहर को स्कूलों के टाइम पर जाम लग जाता है। अभिषेक ने बताया कि फॉउंडेशन के कई सदस्यों के टीम द्वारा विस्तृत सर्वे के बाद जाम लगने वाले सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। टीम ने संभावित व्यावहारिक समाधान भी अपने ज्ञापन में शामिल किया है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में बढ़ती हुई ट्रैफिक मूवमेंट को देखकर रेड लाइट सिस्टम को लागू करने के लिए भी उनसे निवेदन किया है।

डीसीपी ट्रैफिक ने सभी चीजों को विस्तृत रूप से सुनने और समझने के बाद एसीपी ट्रैफिक और टीआई को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। रिपोर्ट मिलने के बाद शासन को भेजकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इस मीटिंग के दौरान दिनकर पाण्डेय, राजकुमार राठौर, प्रतीश राय, डीके सिन्हा,दीपक गुप्ता शामिल रहे।