Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) की विशेष पहल पर अब आम लोगों को एक और नई सुविधा परिवहन विभाग के माध्यम से मिलने वाली है। अगर अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और पंजीयन प्रमाण पत्र (Registration Certificate) आवेदक द्वारा दिए गए पते पर नहीं पहुंचता है तो आवेदक को उनके जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन कार्यालयों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। परिवहन विभाग द्वारा यह सुविधा आज से ही लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः राजधानी रायपुर का कुनकुरी सदन दूर दराज के मरीजों के लिए बना आशा का केन्द्र
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय (CM Sai) के समक्ष यह बात आई कि, परिवहन विभाग द्वारा डाक के जरिए से भेजे गए बहुत सारे ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और पंजीयन प्रमाण पत्र (Registration Certificate) पता सही नहीं होने की वजह से नया रायपुर स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय इन्द्रावती भवन में वापस लौट आते हैं। ऐसे आवेदकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नवा रायपुर आना होता था। मुख्यमंत्री ने आवेदकों की समस्या को महसूस करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि किसी कारण से अप्राप्त रहे ड्राइविंग लाईसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधित जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय, जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से वितरित किए जाए।
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल को सबसे अग्रणी लोकसभा बनाएंगे: अनिल बलूनी
नवा रायपुर आने की आवश्यकता अब नहीं
RTO के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अस्पष्ट या अपूर्ण पते के कारण से नवा रायपुर स्थित परिवहन मुख्यालय लौटने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र लेने के लिए नवा रायपुर आने की आवश्यकता अब नहीं है। आवेदक संबंधित कार्यालय से वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने चालक लाईसेंस या पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगें। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा सभी अधीनस्थ कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।