WTC: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः श्रीलंका क्रिकेट को मिली बड़ी सौगात ,ICC ने हटाया बैन
इंग्लैंड से पहले टेस्ट में हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था और टीम 5वें स्थान पर पहुँच गई थी लेकिन अब इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में करारी हार देने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया से एक कदम पीछे दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। भारत के अब 6 मैच में 3 जीत, 2 हार और 1 ड्रा के बाद कुल 38 पॉइंट और जीत का प्रतिशत 52.77 फीसदी है जो ऑस्ट्रेलिया के 10 मैच में 6 जीत 3 हार और 1 ड्रा के साथ कुल 55.00 फीसदी से पीछे है।
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के पास नंबर -1 पर आने का बहुत ही सुनहरा मौका है क्योंकि भारत को अभी इंग्लैंड से अपने ही घर में 3 और मैच खेलने हैं। भारतीय टीम ये तीनों मैच जीतकर टेबल में टॉप पर मजबूती के साथ पहुँचने की कोशिश करेगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम कायम है तो वहीं पांचवें स्थान पर बांग्लादेश और 6वें पर पाकिस्तान तो 7वें पर वेस्टइंडीज और 8वें स्थान पर भारत में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई इंग्लैंड की टीम है।
गौरतलब है कि पहले टेस्ट में 28 रन से हारने के बाद टीम इंडिया के ऊपर दूसरे टेस्ट में काफी दवाब था लेकिन टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रनों से मात दी। मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 396 रन बनाए तो इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर ही ढेर हो गई थी जिसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 255 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रन ही बना सकी।