क्या ट्रेन में 1 साल तक के बच्चों की टिकट लेनी होगी? जानिए सच्चाई क्या है ?

बिजनेस
Spread the love

ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया

इन दिनों एक खबर जबरदस्त वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल (indian railway) में सफर के दौरान एक साल के बच्‍चे का टिकट (child ticket) लगेगा. इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. खबर आने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री भी सकते में आ गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर पर भ्रम की स्थिति को देखते हुए रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया है. मंत्रालय के अनुसार इस तरह का कोई नया आदेश नहीं जारी हुआ है।

रेल मंत्रालय के अनुसार पांच साल तक के बच्‍चे का कोई किराया नहीं लगेगा. इस संबंध में वर्ष 2015 में सर्कुलर जारी हुआ था, जिसमें कहा गया है कि पांच से 12 साल का टिकट आधा लगेगा. अगर आप बच्‍चे के लिए सीट बुक कराना चाहते हैं तो पूरा चार्ज देना होगा. सर्कुलर आने के बाद जिस पैरेंट्स को जरूरत होती थी, सीट बुक कराता था, अन्‍यथा अपनी सीट पर बच्‍चे को ले जाने पर कोई किराया नहीं पड़ता है.

5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी मिल सकता है कंफर्म सीट
क्या आपको पता है कि रेलवे 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी ट्रेन में कंफर्म सीट देता है. अगर आप चाहें तो बच्चे के लिए पूरी सीट को रिजर्व कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको पूरी किराया देना होगा. आमतौर पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ट्रेन में सफर करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है मगर अगर कोई बच्चे के लिए सीट रिजर्व (Reserve Seat) करना चाहता है तो आम व्यस्क की तरह बच्चे के लिए भी पूरी सीट रिजर्व करा सकता है.पांच साल से कम बच्‍चे की सीट बुक करने का आदेश 6 मार्च 2020 में जारी हुआ जिसमें पांच साल से कम बच्‍चे की भी सीट बुक करने का आदेश दिया गया. बुक की गयी सीट का किराया सामान्‍य यात्री के बराबर होगा. रेलवे मंत्रालय के अनुसार इसके बाद कोई नया आदेश नहीं जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *