Indian Railways: दिल्ली-बिहार के बीच सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनें, देखिए रूट और टाइम

उत्तरप्रदेश दिल्ली बिहार
Spread the love

Indian Railways: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हुई हैं और ऐसे में ट्रेनों में लगातार भारी भीड़ देखने को मिल रही है। गर्मी के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार स्पेशल ट्रेनों को चलाती है। इसी क्रम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना (Patna) से नई दिल्ली और गया से आनंद विहार (Anand Vihar) के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः SBI के खाताधारकों की गुड न्यूज़ आ गई..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media

इसको लेकर जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र (Saraswati Chandra) ने कहा कि छुट्टियों के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में पटना और गया से नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों के लिए ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

यहां जानिए ट्रेनों का पूरा डिटेल और शेड्यूल

गाड़ी संख्या 02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी संख्या 02393 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14 जून, 24 से 30 जून, 24 तक (गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी के लिए, गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 15 जून, 24 से 01 जुलाई, 24 तक (शुक्रवार को छोड़कर बाकी सप्ताह के छः दिन) नई दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना आएगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 04 कोच, 3E के 03 कोच, स्लीपर के 06 एवं जनरल श्रेणी के 03 कोच होंगे।

ये भी पढ़ेंः Top 5 Best Journalism College : मीडिया में बनाना है करियर, तो इन संस्थान में लें एडमिशन

गाड़ी संख्या 02397/02398 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में छः दिन) (महाबोधी एक्सप्रेस का क्लोन): गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14 जून 24 से 30 जून 24 तक (शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार आएगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून 24 से 01 जुलाई 24 तक (रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल में 2AC के 01 कोच, 2A cum 3AC के 02 कोच, 3 AC के 02 कोच, स्लीपर श्रेणी के 08 और जनरल श्रेणी के 07 कोच होंगे।

साथ ही 14 जून 2024 से पटना से नई दिल्ली के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04001 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित वन-वे स्पेशल का परिचालन हुआ है। यह स्पेशल 14 जून 2024 को पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।