India VS Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 सीरीज (T-20 series) के बीच एक बहुत शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है जहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज चौथा मुकाबला खेला जाना है वहां बिजली विभाग ने 2009 के बाद से स्टेडियम के बिजली बिल जमा नहीं करने की वजह से स्टेडियम की काट दी गई है।
ये भी पढ़ेंः SA सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,सूर्या-राहुल को नई जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेडियम पर 3.16 करोड़ का बिजली बिल (electricity bill) लदा हुआ है, जिसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इसी वजह से पांच साल पहले बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया था। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रिक्वेस्ट करने पर टेम्परेरी कनेक्शन को इंस्टॉल किया गया था, जो सिर्फ दर्शकों की गैलरी और बॉक्स को कवर करता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले मैच में फ्लड लाइट्स जनरेटर की मदद से जलाई जाएगी। यानी अगर जनरेटर ने धोखा दिया, तो मैदान पर अंधेरा भी छा सकता है।
बिजली बिल बकाया राशि के भुगतान के लिए आधे दर्जन से अधिक बार नोटिस जारी किए गए है साथ ही एक बार स्टेडियम कुर्क तक करने की कार्यवाही की तैयारी की गई परंतु ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी एक दूसरे के ऊपर बता कर पल्ला झाड़ते हुए दिखाई देते है।
ये भी पढ़ेंः टी-20 विश्वकप 2024 में ये 20 टीम लेगी हिस्सा,युगांडा IN,जिम्बाब्वे OUT
बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले बजट में इस लंबित बिल के भुगतान के लिए प्रावधान किया जा सकता है, खंडेलवाल ने बताया 2018 में इस क्रिकेट स्टेडियम का कनेक्शन काटा गया था, उसके बाद से इन्होंने टेंपरेरी कनेक्शन लिया था, जो 200 केवी का कनेक्शन लिया था, उसके बाद इनके द्वारा 800 केवी और बढ़ाने के लिए आवेदन किया था ,जिसके बाद 800 केवी और बढ़कर टोटल 1000 केवी का कनेक्शन किया गया है। बढ़े हुए लोड के लिए उनके द्वारा 10 लाख की राशि का भुगतान भी किया गया है। खंडेलवाल का कहना है कि मैच अच्छे से होगा और बिजली की आपूर्ति के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।