'India TV' Chairman Rajat Sharma gets command of 'NBDA'

नए अंदाज़ में इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा

TV
Spread the love

बड़ी ख़बर ‘इंडिया टीवी’ (India TV) से आ रही है। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा(Rajat Sharma) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। रजत शर्मा को देश में न्यूज ब्रॉडकास्टर्स के बड़े निकाय ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन’ (NBDA) का प्रेजिडेंट चुना गया है। ‘एनबीडीए’ की बोर्ड बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह चुनाव हुआ। बैठक में आजतक, टीवी टुडे, नेटवर्क18,  जी न्यूज, एनडीटीवी, सन टीवी, न्यूज24, ईटीवी और मातृभूमि के प्रतिनिधि शामिल रहे।  

इस दौरान ‘NBDA’ की बैठक को संबोधित करते हुए रजत शर्मा ने वर्तमान दौर में न्यूज ब्रॉडकास्टर्स के सामने आने वाली तमाम चुनौतियों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘न्यूज ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री को बदनाम करने का केंद्रित प्रयास किया जा रहा है। न्यूज ब्रॉडकास्टर्स पर लगातार हमला करने के लिए डिजिटल मीडिया के एक वर्ग का दुरुपयोग किया जा रहा है। हमें इस खतरे से लड़ने के लिए मिलकर काम करना होगा।’

इस दौरान रजत शर्मा ने न्यूज इंडस्ट्री में आने वाले दबावों पर जोर देते हुए कहा, ‘हमारे संपादकों, एंकरों और पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है। वे जबरदस्त दबाव में काम कर रहे हैं क्योंकि उनकी विश्वसनीयता को लगातार खतरे में डालने के लिए एक ईकोसिस्टम बनाया गया है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि उन्हें निष्पक्ष समाचार देने के लिए एक दबाव मुक्त व निडर माहौल मिले।’