जल्द लॉन्च होगी इंडिया टुडे की नई वेबसाइट, ऐसे करें Apply

TV
Spread the love

अगर आप डिजिटल मीडिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। ‘इंडिया टुडे’ (India Today) गुप्र नई वेबसाइट लेकर आ रहा है। वेबसाइट का नाम है ‘राजस्थान Tak’ जिसमें राजस्थान की खबरें देखने के साथ-साथ पढ़ने को भी मिलेंगी। बता दें कि ‘राजस्थान Tak’ के तहत अभी तक राजस्थान की खबरें वीडियो के जरिये लोगों तक पहुंचाई जाती हैं। इनका लाइव प्रसारण भी किया जाता है।

‘राजस्थान Tak’ को अपनी इस वेबसाइट की टीम में काम करने के लिए पत्रकारों की जरूरत है। वेबसाइट में असिस्टेंट प्रड्यूसर, प्रोड्यूसर के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं। विज्ञापन के मुताबिक ‘हमें लिखने वालों की जरूरत है। अगर आप कैमरे पर अपनी बात रख सकें तो और अच्छा। आप राजस्थान से हैं या वहां काम कर रहे हैं तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी।’ सभी भर्तियां नोएडा ऑफिस के लिए की जाएगी।

अप्लाई करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।