लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया न्यूज़ का ओपिनियन पोल..किसका होगा राजतिलक?

TV
Spread the love

लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद कर रही है वहीं INDI गठबंधन अलग ही करिश्मे की उम्मीद कर रहा है।  

कुल 7 चरणों में चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे।   लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया न्यूज’ ने अपना ओपिनियन पोल जारी किया है, जिसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की जीत का अनुमान लगाया गया है। ‘इंडिया न्यूज’ के लिए  ‘डिकोडिंग डायनामिक्स’ (DECODING DYNAMICS) ने सर्वे किया है।

इस ओपीनियन पोल में बताया गया है कि लोकसभा की सभी 543 सीटों में से एनडीए को 383 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी अकेले दम पर 325 सीटें जीतती दिख रही है।

ओपिनियन पोल के पहले दिन इंडिया न्यूज-डिकोडिंग डायनामिक्स ने तीन जोन- नॉर्थ ईस्ट, ईस्ट इंडिया और नॉर्थ इंडिया में कुल 308 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। ‘इंडिया न्यूज’ के ओपिनियन पोल के मुताबिक, तीनों जोन की 308 सीटों में से 249 सीटें एनडीए को मिलेंगी, जबकि 28 सीटें India गठबंधन और 31 सीटें अन्य के खाते में जाएंगी।

जहां तक बाकी दो जोन वेस्टर्न इंडिया और साउथ इंडिया की 234 सीटों की बात है। वेस्टर्न इंडिया में कुल 104 लोकसभा सीटें और साउथ इंडिया में 130 लोकसभा सीटें हैं।

‘डिकोडिंग डायनामिक्स’ सर्वे का सैंपल साइज 2 लाख 91 हजार 6 सौ 27 था। सर्वे 3 जनवरी से 7 अप्रैल 2024 के बीच किया गया। सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस-माइनस 3 फीसदी है।  

सर्वे कुछ इस तरह का है

(543/543)

Overall

NDA- 383 (BJP 325)

INDI – 109

Others – 51

NORTH EAST INDIA ZONE (Total seats-25)

Assam-14

BJP-09

AGP-02

UPPL-01

INC-01

AIUDF-01

Tripura-02

BJP-02

Meghalaya-02

INC-01

NPP-01

Arunachal Pradesh-02

BJP-02

Manipur-02

INC-01

NPP-01

Sikkim-01

SKM-01

Mizoram-01

ZPM-01

Nagaland-01

NDPP-01

EAST INDIA ZONE (Total seats-118)-

West Bengal-42

BJP-22

TMC-19

INC-01

Bihar-40

BJP-17

JDU-11

LJP-5

HAM-01

INC-02

RJD-03

OTH-01

Jharkhand-14

BJP-12

JMM-01

AJSU-01

Odisha-21

BJP-14

BJD-07

Andaman-Nicobar-01

BJP-01

NORTH ZONE (Total seats-165)-

Delhi-07

BJP-06

AAP-01

Uttar Pradesh-80

BJP-73

RLD-02

AD(S)-02

SP-03

Uttarakhand-05

BJP-05

Madhya Pradesh-29

BJP-28

INC-01

Chhattisgarh-11

BJP-10

INC-01

Jammu-Kashmir-05

BJP-02

NC-03

Himachal Pradesh-04

BJP-04

Punjab-13

BJP-04

SAD-02

AAP-02

INC-05

Haryana-10

BJP-08

INC-02

Ladakh-01

BJP-01

WEST INDIA ZONE (Total seats 104)

Rajasthan

BJP-23

INC-00

Others-02

(Beniwal, Bhati, )

Gujarat

BJP- 26

INC- 0

Maharashtra

BJP-16

Shiv Sena (Shinde) -7 ( NDA)

-1 ( NDA)

INC-8

SS (UBT) – 9 (INDIA)

NCP (Sharad) – 5 (India)

Other-2 (VBA+RSP)

Goa

BJP-2

INC-0

Daman + Dadar Nagar

BJP-2

INC-0

lakshadweep

NCP (Sharad) -1

BJP-0

SOUTH INDIA ZONE (Total Seats – 130)- 

Andhra Pradesh

BJP- 2

YSRCP-7 (OTH)

TDP-14 (NDA)

JSP-2 (NDA)

Telangana

INC- 8

BJP-5

BRS-3 (other)

AIMIM-1 (other)

Tamil Nadu

BJP-04

DMK-22 (India)

INC- 06

AIADMK-03 (outside)

OTH-04

Karnataka

BJP: 22

INC:04

JDS : 02 (NDA)

Kerala

BJP-2

INC- 11 (India)

LDF-4 (India)

UDF-3 (india)

Puduccheri

BJP-1

INC-0

Disclaimer- This opinion poll should not be considered as an attempt to influence the election in any way. This is just an opinion poll in which people’s opinion has been included and public opinion is paramount in elections.

Methodology of the Survey:

Sample Size of: 2,91,627

Survey Type: 75% on ground interviews, 25% CBT (Telephonic)

Duration: from 3rd Jan to 7th April 2024

Margin of error : +-3%