Jyoti Shinde के साथ नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
विपक्षी गठबंधन जिसका नया नाम INDIA है, उन्होंने अपनी साख पर बट्टा लगाने वाले एंकर्स और मीडिया मालिकों की लिस्ट तैयार कर ली है। गठबंधन पूरी तरह से कुछ टीवी शो और न्यूज एंकरों को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की तैयारी में लगा है।
सूत्रों के मुताबिक शरद पवार जो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख हैं इनके आवास में हुई समन्वय समिति की पहली बैठक के दौरान ही INDIA गठबंधन ने ये फैसला लिया है। हिट लिस्ट में जिनके नाम हैं उनमें अमन चोपड़ा, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, अमिष देवगन, अर्नब गोस्वामी, नविका कुमार, आनंद नरसिम्हन, गौरव सांवत, अदिति त्यागी, सुशांत सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, शिव कपूर शामिल हैं।
मीडिया के ऊपर लगाए कई तरह के आरोप
विपक्ष का आरोप है कि कुछ जाने-माने एंकर्स और मीडिया मालिक एक वर्ग विशेष के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जरूरी कवरेज न देने का आरोप भी कांग्रेस पार्टी ने मीडिया के ऊपर लगाए थे। अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम का ये कहना था की यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है। लेकिन मुख्यधारा की मीडिया ने इसका बहिष्कार करना जारी रखा। वहीं, खबरें ये भी तेज हो रही हैं कि विपक्षी समूह INDIA लोकसभा चुनाव से पहले 4 राज्यों के सियासी मैदान में भी साथ आने पर विचार कर रहा है।