SA Vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से टीम इंडिया अभियान की शुरुआत करने जा रही है जहां 3 टी20,3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाने है लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को फेवरेट बताया है।
ये भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ द.अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज
ये भी पढ़ेंः मिस्टर 360 डिग्री ने कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात,टेस्ट में दिखेगा दम
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि किसी भी फॉर्मेट में भारत के दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने की संभावना नहीं है। इसका कारण यह है कि भारत अपनी बेहतरीन टीम के साथ नहीं खेल रहा है। सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के कारण भारत ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों का सेलेक्शन किया है।
चोपड़ा ने आगे कहा कि पूरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की जीत के संभावना ज्यादा है। मैं पूरी तरह से गलत भी हो सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं गलत हूं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ और मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जाएंगे। यह सीरीज 5-3 के अंतर में हो सकती है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए तीन अलग अलग कप्तान बनाया है। सूर्यकुमार यादव को टी20 में कप्तानी मिली है तो वहीं केएल राहुल वनडे में कप्तानी का जिम्मा सँभालेंगे इसके बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया जुड़ेंगे और कप्तानी करते हुए दिखेंगे।