Haryana

Haryana में ‘गुड मॉर्निंग’ नहीं, ‘जयहिंद’ बोलेंगे बच्चे

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana की नायब सरकार ने क्यों जारी किया ये आदेश?

Haryana News: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार (Nayab Singh Saini Government) ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ा आदेश जारी किया है। अब हरियाणा में स्कूलों के बच्चे स्कूल में गुड मॉर्निंग (Good Morning) कहने के बजाय जयहिंद बोलेंगे। बच्चों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सैनी सरकार ने यह आदेश जारी किया है। इसको लेकर हरियाणा के शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक अब बच्चे अपने टीचर्स को गुड मॉर्निंग के बजाय जयहिंद कहकर विश करेंगे।
ये भी पढे़ंः CM Dhami का अफसरों को निर्देश..राज्य की दो नदियों को चिन्हित कर पुनर्जीवित करने का करें काम

https://twitter.com/IndianTechGuide/status/1821854628876800205

शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से जारी किया गया नोटिफिकेशन 2 पेज का है। जिसमें काफी तर्क विभाग की ओर से दिए गए हैं। बताया गया है कि आखिर किस आधार पर बच्चों को जयहिंद बोलने के लिए कहा जा रहा है? नोटिफिकेशन में जयहिंद का महत्व भी विस्तार से समझाया गया है। देश कुछ ही दिन बाद अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। बच्चों में भी इस दिन अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिए काफी क्रेज दिखता है। जिसको देखते हुए हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने यह फैसला लिया है। छोटी उम्र में ही बच्चों में देशभक्ति की भावना को पैदा किया जा सके, इसलिए इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है।

ये भी पढे़ं-Raipur: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हुए वित्त मंत्री OP Chaudhary

सैनी सरकार ने इस फैसले को लेकर दिए यह तर्क

सैनी सरकार की तरफ से इस नोटिफिकेशन के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जा सके, उनमें एकता और देश के प्रति सम्मान की भावना विकसित की जा सके। बच्चों का सतत विकास हो, देश के प्रति उनका सकारात्मक नजरिया बनें। इन सब को देखते हुए सैनी सरकार ने ये फैसला लिया है। आदेशों का पालन 15 अगस्त से पहले हो, इसको सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। वहीं, आदेशों में अनुशासन और सम्मान को बढ़ावा, परंपरा के प्रति सम्मान, भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, एकजुट करने वाली शक्ति जयहिंद को बताया गया है।