Delhi

Delhi से मेरठ सफ़र करने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi से मेरठ जाने वालों के लिए सामने आई राहत भरी खबर

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर सफर करने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ठंड की शुरुआत हो गई है। ठंड के साथ कोहरा भी पड़ने लगा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी (Visibility) बहुत कम हो जाती है। जिससे हादसे ज्यादा होने लगते हैं। एक्सप्रेसवे (Expressway) पर हादसों को रोकने और लोगों के सफर को सेफ बनाने के लिए नोएडा सेक्टर-62 (Noida Sector-62) कट के पास रेलिंग बढ़ाई जाएगी। गाजियाबाद जिला प्रशासन (Ghaziabad District Administration) ने सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक में यह फैसला लिया है। इसके साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से ब्लैक स्पॉट ठीक करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ेंः FasTag: गाड़ी मालिक ध्यान दें..फास्टैग वालों को नहीं देना होगा Toll Tax!

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एडीएम (प्रशासन) रणविजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट (Collectorate) में मीटिंग हुई। इसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (Transport Corporation) का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। बैठक में कहा गया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया में व्यू कटर लगा दिया है। यहां पिछले दिनों कई हादसे हुए थे। एडीएम ने मणीपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीज कॉलेज से सद्भावना कट तक, कौशिक ढाबा एवं टोल उद्योग कुंज पर सड़क सुरक्षा संबंधित काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-62 के कट पर डिवाइडर के मध्य 200 मीटर दिल्ली और गाजियाबाद की तरफ रेलिंग बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Mother Dairy-Amul को टक्कर देने के लिए बाज़ार में aa gaya है..

दिल्ली-मेरठ मार्ग लगा लंबा जाम

आपको बता दें कि मोदीनगर कोतवाली के सामने दिल्ली-मेरठ रोड पर सुबह गन्ने से भरी ट्रॉली पलट गई, ट्राली पलटने के कारण लंबा जाम लग गया। लगभग छह घंटे तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रॉली को किनारे कर ट्रैफिक खुलवाया। ट्रैफिक पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक किसान गुरुवार सुबह गन्ना ट्रॉली लेकर मोदी शुगर मिल जा रहा था। जैसे ही वह बस स्टैंड की ओर से मिल के लिए चला, तो सुबह लगभग 7 बजे कोतवाली के सामने अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और गन्ना सड़क पर फैल गया। इस वजह से पीछे आ रहे वाहनों को आगे जाने की जगह नहीं मिली और जाम लग गया। किसान ने साथियों को फोन कर मौके पर बुलाया। सभी ने मशक्कत कर ट्रॉली को सड़क से हटाया। इसके बाद गन्ना दूसरी ट्रॉली में भरकर भेजा गया। एसीपी का कहना है कि सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। कुछ ही देर में स्थिति सामान्य करा दी गई थी।