पीड़ित महिला के पति ने डॉगी के मालिक के खिलाफ दर्ज कराई FIR
अगर आप भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सबसे बड़ी सोसायटी में से एक सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। खबर बेहद चिंताजनक और सावधान करने वाली है। 5 मई की सुबह डॉगी के डर से एक महिला पोडियम से सीधे नीचे आ गिरी।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर

पीड़ित महिला का नाम असद बताया जा रहा है जो N2 टावर में रहती हैं। आनन फानन में महिला को यथार्थ अस्पताल(Yatharth Hospital) ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें फोर्टिंस अस्पताल(Fortis Hospital) रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक महिला को मल्टीपल फ्रैक्चर है और उनकी हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक आज असद का मेजर ऑपरेशन होना है। इस बीच असद के पति मुनीद ने डॉग के मालिक के खिलाफ बिसरख थाने में FIR दर्ज करवा दी। डीसीपी सेंट्रल नोएडा के मुताबिक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है।


क्या है पूरा मामला?
सोमवार सुबह करीब 9 बजे इकोविलेज-1 के पोडियम पर असद मॉर्निंग वॉक कर रही थीं इसी बीच दूसरी महिला जो कि अपने डॉगी के साथ पोडियम पर चढ़ रही थी उनके डॉगी ने अचानक से असद की तरफ दौड़ लगा दी, डॉगी से बचने के लिए असद ने पोडियम से नीचे छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने की वजह से महिला की कमर की हड्डी टूट गई। जिसकी वजह से वो दर्द से कराहने लगीं। वहां मौजूद लोगों ने यथार्थ हॉस्पिटल फोन पर एंबुलेंस मंगवाई और किसी तरह उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पीड़ित का नोएडा के सेक्टर 62 स्थित अस्पताल में इलाज जारी है। उनकी कई सर्जरी होनी है।

खौफ में इकोविलेज-1 के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पेट डॉग पालने वाले डॉगी के मुंह पर मजल नहीं लगाते जिसकी वजह से डॉगी कई बार लोगों पर झपट पड़ता है। जिससे लोगों के मन में खौफ बना हुआ है। जगह जगह स्ट्रीट डॉग्स के लिए डाग फीडिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं। लेकिन, लोग जहां जगह मिलती है वहां डॉग्स को खाना खिलाते हैं। ऐसे में सोसायटी के हर निवासी को पेट हो या स्ट्रीट, डॉग्स से सावधान रहने की जरुरत है।


