UP Weather News

Noida-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे UP में अगले 48 घंटे को लेकर IMD की बड़ी भविष्यवाणी

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

UP Weather News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) समेत पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भयंकर गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली है। यूपी के कुछ जिलों में बारिश हुई जिसकी वजह से गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को भी पूरे दिन आसमान में बादलों के आने जाने का क्रम चलता रहा है। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के कारण से उमस बढ़ गई है। फिलहाल लोगों को गर्मी से अभी कोई खास राहत नहीं मिली है। लेकिन दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट हुई है । यूपी के अधिकांश जिलों में तापमान 36 से 41.6 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ेंः LIC की कमाल की स्‍कीम..हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन!

Pic Social media

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon) से पहले बारिश का क्रम शुरू हो गया है। अगले 48 घंटे में यूपी में मानसून प्रवेश कर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) के अनुसार मानसून धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। परिस्थितियों पूरी तरह से अनुकूल हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे में पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित लगभग 23 जिलों में आज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटे में इन जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि 26 जून से पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने का अनुमान है।

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda), बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, सहित आसपास के जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

ये भी पढे़ंः UPI ट्रांजैक्शन पर 7500 तक का कैश बैक दे रहा है ये बैंक

इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

आपको बता दें कि बलिया, आजमगढ़, मऊ,देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडावाराणसी,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर,बस्ती,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले में कल मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, बस्ती, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सीतापुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, पीलीभीत, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, महाराजगंज, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में आज मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरनी की संभावना है।