नोएडा एक्सटेंशन में Casino, जब पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की साया जियॉन(Saya Zion) सोसाइटी से है। जहां अवैध कसीनो (Illegal Casino In Greater Noida) चलाए जाने का मामला सामने आया है। बिसरख पुलिस ने छापा मारकर 4 युवतियों समेत 9 आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। खबरों के मुताबिक युवतियां गोवा से यहां काम करने के लिए आई थीं। पुलिस को कसीनो से टेबल कार्डस, प्‍ले कॉइंस समेत अन्‍य सामान बरामद हुआ है।

Pic-CitySpidey

बिसरख पुलिस के मुताबिक सोसाइटी में कसीनो का यह धंधा धड़ल्‍ले से चलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर जब पुलिस की टीम ने छापा मारा तो वहां अफरातफरी मच गई।  

Pic-सोशल मीडिया

कसीनो सोसाइटी की फ्लैट में अवैध रूप से चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी, शराब की बोतलें, कसीनो के कॉइन, नकद रुपए समेत दूसरी चीजें भी बरामद की गई है।