Greater Noida

Greater Noida में न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान मैच देखना है तो ये काम करना होगा

खेल ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान मैच को फ्री में देख सकेंगे, बस करना होगा यह काम

Greater Noida News: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में होने वाले न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex) में होने वाले न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) के टेस्ट मुकाबले को सफल बनाने के लिए भरपूर कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को आउटफील्ड को सुखाने और पिच को मानकों के हिसाब से तैयार करने के लिए जी-तोड़ कोशिशें जारी रही। अफगानिस्तान और नोएडा वंडर्स क्लब के बीच अभ्यास मैच के बाद से ही तुरंत ग्राउंड स्टाफ मैदान को बेहतर बनाने के लिए देर शाम तक लगे रहे।

ये भी पढ़ेंः IGI Airport पर ये सुविधाएं बिल्कुल फ्री..आपने Try किया क्या?

Pic Social media

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) के मैच को देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इस एकमात्र टेस्ट मैच देखने के लिए दर्शकों को पैसे खर्च नहीं नहीं होंगे। दोनों देशों के बोर्ड सदस्यों ने दर्शकों के फ्री इंट्री के लिएअपनी सहमति दे दी है। हालांकि प्रवेश पाने के लिए दर्शकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए बुधवार से स्टेडियम के बाहर और जिलेभर में पांच स्थानों पर बूथ लगाए जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मैदान को ठीक करने की कोशिशें जारी

सुबह और शाम को ग्राउंड स्टाफ ने मैदान और पिच को बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। मुख्य पिच थोड़ी ठीक नजर आ रही थी लेकिन इसके अगल-बगल की पिचों की स्थिति अभी बेहतर नहीं हो सकी है। मैदान पर सुपर सोपर के अलावा रोलर भी चलाया गया। पिच पर भी हैंड रोलर चलाया गया। तीन दिन पहले तेज बारिश के कारण मैदान पर पानी भर गया था।

ये भी पढ़ेंः Noida: अच्छी ख़बर..इस इलाक़े में आसानी से ख़रीद सकेंगे प्लॉट

9 से 13 सितंबर तक होगा टेस्ट मुकाबला

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर तक खेला जाना है। मैच से पहले स्टेडियम प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 28 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम ग्रेटर नोएडा आ चुकी है और स्टेडियम में वंडर्स क्रिकेट क्लब के साथ तीन दिवसीय अभ्यास टेस्ट मैच खेल रही है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएगी। दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच देखने के लिए दर्शकों के लिए मुफ्त में प्रवेश को मंजूरी दे दी गई है।

यहां करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

फ्री में एंट्री लेने के लिए दर्शकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराना होगा। इसके लिए स्टेडियम प्रशासन की ओर से स्टेडियम के बाहर बूथ बनाए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के बाहर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार से जिले में पांच अन्य स्थानों पर रजिस्ट्रेशन बूथ की व्यवस्था की जाएगी।

जानिए किस गेट से मिलेगा प्रवेश

15 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में गेट नंबर 1 से दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। खिलाड़ियों और स्टाफ को गेट नंबर दो और मीडिया और वीवीआईपी दर्शकों को गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा। दर्शक भी प्रवेश के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए गैलरी में भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा।